देहरादून। मसूरी विधायक गणेश जोशी ने आरोप लगाते हुए कहा कि निवर्तमान मुख्यमंत्री हरीश रावत उनकी जेल में हत्या कराने चाहते थे।
पत्रकारो से वार्ता करे हुए श्री जोशी ने कहा कि भाजपा के विधानसभा कूच के दौरान पुलिस के घोड़े शक्तिमान की टांग टूटने के मामले में निवर्तमान मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा राजनीतिक षडयंत्र के तहत उनको फंसाने व बदनाम करने का काम किया गया। इतना हीं नहीं, जिस समय उनको गिरफ्तार किया गया, उस समय कोई भी पुलिस कर्मी वर्दी में नहीं लिया तथा उनको निजी वाहन से ले जाया गया। उन्होंने रोष जताते हुए कहा कि वह एक जनप्रतिनिधि है, इसके बावजूद उनको एक आम कैदियों की तरह ही न केवल जेल में रखा गया, अपितु नहाने के लिए पानी तक नहीं दिया गया। इस दौरान उन्हांेने आरोप लगाते हुए कहा कि निवर्तमान मुख्यमंत्री हरीश रावत उनकी जेल में हत्या कराने चाहते थे, इस बात की जानकारी जेल में रहकर ही पता चली। उन्होंने जेल की समस्याओं को भी जोरदार ढंग से उठाते हुए कहा कि जेल की क्षमता ५८० कैदियों की है, लेकिन इस संख्या से दुगुने कैदियांे को वहां पर रखा गया है। इसके अलावा कुछ कैदियों को वीवीआइपी सुविधाएं देने के साथ ही कई बार पैरोल तक दिया जा रहा है। पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।