पूर्व उप प्रधानमन्त्री लाल कृष्ण आडवाणी पहुँचे परमार्थ निकेतन

Untitled-28 copy
गंगा तट पर किया पत्नी कमला आडवाणी का भावपूर्ण स्मरण, दी भावांजलि
गंगा आरती में कमला आडवाणी को सभी ने श्रद्धांजलियाँ दीं
ऋषिकेश। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठतम राजनेता एवं देश के पूर्व उप प्रधानमन्त्री आज तीर्थनगरी पहुँचे। जॉलीग्राण्ट एयरपोर्ट पर आगमन के उपरान्त हरिद्वार स्थित हर की पैड़ी पर अस्थि विसर्जन करने के बाद परमार्थ निकेतन पहुँचकर उन्होंने गंगा की पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उनकी पुत्री प्रतिभा आडवाणी, पुत्र जयन्त आडवाणी, पुत्रवधू गीतिका आडवाणी, पौत्री नव्या आडवाणी के अलावा केन्द्रीय जल संसाधन एवं गंगा पुनरुद्धार मंत्री सुश्री उमा भारती, पूर्व मुख्यमन्त्री एवं हरिद्वार सांसद डॉ0 रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, प्रदेश भाजपाध्यक्ष अजय भट्ट, ऋषिकेश विधायक प्रेम चन्द्र अग्रवाल सहित अनेक गण्यमान व्यक्ति मौजूद थे।
श्री लाल कृष्ण आडवाणी हरिद्वार स्थित हर की पैड़ी पर अस्थि विसर्जन करने के बाद परमार्थ निकेतन पहुँचे। अपने 38 पारिवारिक परिजनों के साथ वह सीधे गंगा आरती स्थल गये, जहाँ उन्होंने गंगा के सम्मुख खड़े होकर अपनी पत्नी श्रीमती कमला आडवाणी की शान्ति व सद्गति के लिए प्रार्थना की। गंगा माँ को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्री आडवाणी बड़े भावुक हो गये, उन्होंने कई बार पत्नी के साथ इसी स्थान पर गंगाजी को पुष्प चढ़ाकर उनका पूजन-अर्चन किया था। गंगा पूजन के समय श्री दैवी सम्पद् अध्यात्म संस्कृत महाविद्यालय के ऋषिकुमारों (विद्यार्थियों) का सामूहिक मंत्रोच्चारण चलता रहा। स्वामी चिदानन्द सरस्वती उन पलों में विशेष रूप से मौजूद रहे। अपनी पत्नी को याद करते हुए श्री आडवाणी ने कहा कि मैं आज जो कुछ भी हूँ, उसमें कमला जी की भूमिका बहुत ज्यादा रही है। पुत्री प्रतिभा आडवाणी ने माँ को याद करते हुए उन्हें प्रेम व स्नेह का अकूत भण्डार बताया।
इस अवसर पर श्री आडवाणी जी के ओएसडी दीपक चोपड़ा, केन्द्रीय आयुष मंत्रालय के सलाहकार डॉ0 दयाशंकर विद्यालंकार, नगर पंचायत स्वर्गाश्रम की अध्यक्ष शकुन्तला राजपूत, पूर्व महापौर दिल्ली श्रीमती आरती मेहरा, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ममता ममगाई, ऋषिकेश नगरपालिका की सभासद विजय लक्ष्मी, बीजेपी अनुशासन समिति के अध्यक्ष ज्ञान सिंह नेगी, उत्तराखण्ड व्यापार मण्डल के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, दीपक नेगी, मण्डल अध्यक्ष चेतन शर्मा, एएसपी कोटद्वार सरिता डोभाल, एसडीएम कोटद्वार गोपाल राम बिनवाल, सीओ नरेन्द्रनगर के. एस. डोभाल, सीओ पौड़ी धनसिंह तोमर, एसओ लक्ष्मणझूला अमरजीत सिंह आदि मौजूद थे।
श्री लालकृष्ण आडवाणी ने सायंकालीन गंगा आरती में भी शामिल हुए। आरती के पूर्व उन्होंने पत्नी कमला आडवाणी की याद में परमार्थ उद्यान वाटिका में एक पौधा रोपा। इस मौके पर श्री स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि श्रीमती कमला आडवाणी श्री लाल कृष्ण आडवाणी की शक्ति थीं। लाल कृष्ण आडवाणी जैसे भारत के बहुमूल्य कमल के खिलने में कमला जी का योगदान कमाल का रहा। गंगा आरती में उपस्थित सभी गंगाप्रेमियों ने भी श्रीमती कमला आडवाणी को अपनी श्रद्धांजलि दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *