वाराणसी : भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हांगकांग में हीरो माना जाता है। वहा पर भी उनके काफी प्रशंसक हैं। भारत और चीन की संस्कृति भले अलग-अलग हो लेकिन कई इनमें समानता भी है। यह कहना था हांगकांग के फिल्म अभिनेता और मार्शल आटर्् के कलाकार जैकी हुंग का।नदेसर स्थित एक होटल में उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि हांगकांग में लोग भारत के बारे में विभिन्न माध्यमों से नयी-नयी जानकारी प्राप्त करने के उत्सुक रहते हैं। आज से चार वर्ष पहले मैं चेन्नई में किसी कार्यवश गया था। वहीं पर एक शिव मंदिर में अपने मित्र के साथ गया। वहां पर मुझे ऐसी शांति का अनुभव हुआ जो इससे पहले कभी नहीं मिली थी। उसके बाद मैने ¨हदु धर्म को स्वीकार कर लिया। उसके बाद मेरे जीवन शैली और दृष्टिकोण में काफी बदलाव आया है। मेरी इच्छा है कि मैं शिव मंदिर का निर्माण कराऊं। यह कहां होगा अभी इस पर फैसला नहीं हुआ है।हुंग का कहना है कि योग में शांति की शक्ति है तो मार्शल में वह शक्ति विस्फोटक हो जाती है। पिछले 10 दिनों सें मैं काशी के विभिन्न मंदिरों में दर्शन पूजन कर रहा हूं। उससे पहले मैं गया भी गया था वह अपने पितरों का श्राद्ध किया। उधर फिल्म अभिनेता ने इस दौरान भारत के विभिन्न राज्यों के बारे में अपनी बात रखी। उन्हें बनारस भी बहुत पसंद आया। उनका कहना था कि वाकई यहां पर कुछ ऐसा है जो मन को सुकून दे जाता है। अलग ही शांति मिलती है मन को ।