कोटद्वार: देहरादून से कोटद्वार की ओर आ रही एक मैक्स हरिद्वार-नजीबाबाद के बीच नहर वाले रास्ते पर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा भिड़ी। दुर्घटना में छह यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को कोटद्वार के बेस चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। दरअसल, देहरादून से कोटद्वार के लिए रवाना हुई मैक्स सुबह करीब साढ़े नौ बजे गैंडीखाता से नजीबाबाद की ओर आते हुए नहर वाले रास्ते पर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा भिड़ी। मैक्स में जीप चालक सहित आठ लोग सवार थे। इस दौरान चैकिंग पर निकले परिवहन विभाग के एक अधिकारी का वाहन मौके पर पहुंचा। जिसके बाद वे दुर्घटना के घायलों को लेकर कोटद्वार के बेस चिकित्सालय पहुंचे। घायलों में पौड़ी जिला सूचना विभाग कार्यालय में कार्यरत संतोषी देवी के अलावा, दून यूनिर्वसिटी रोड (देहरादून) निवासी सुनीता गुसाई, बीरौंखाल ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सिसई निवासी रेखा रावत, ग्राम रतनपुर निवासी मुस्ताक अली, कलालघाटी निवासी सुलोचना देवी और राजपुर रोड (देहरादून) निवासी अंजू नेगी शामिल हैं। सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।