विस अध्यक्ष ने छठ पूजन कार्यक्रम में शिरकत की

ऋषिकेश। त्रिवेणी घाट ऋषिकेश मे सार्वजनिक छठ पूजन समिति द्वारा आयोजित छठ पर्व के अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने शिरकत की। श्री अग्रवाल ने छठ पर्व पर सभी लोंगों का हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान श्री अग्रवाल ने कहा कि आस्था के महापर्व छठ को लेकर तीर्थनगरी में काफी उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि छठ जैसे महापर्व भाईचारे को बढ़ावा देते हैं। एक जगह सभी लोग इकट्ठे होते हैं और सामूहिक रूप से पूजा अर्चना करते हैं। ऐसे पर्व सामाजिक व्यवस्था बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं। श्री अग्रवाल ने कहा कि भगवान सूर्य साक्षात प्रत्यक्ष देवता हैं। बिना सूर्य की चमक के दुनिया की कोई ताकत मिल ही नहीं सकती। सूर्य देव की बहन का नाम छठ मैय्या है। इस व्रत के करने से समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि देश विविधताओं से भरा हुआ है और हमें उन विविधताओं का आदर सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस समाज को तोड़ने वाली शक्तियां बहुत है लेकिन जोड़ने वाली बहुत कम है। इसके लिए हमे एकता के सूत्र में मिलकर काम करना होगा। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष रामकृपाल गौतम, कार्यक्रम के संयोजक राजीव गुप्ता, महामंत्री राजेंद्र सिंह, राजपाल ठाकुर, जयप्रकाश, गिरीश, राजभर, सोनू गुप्ता आदि सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुनी थपलियाल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *