केदारनाथ फिल्म पर यूपी के साधुओं को आपत्ति

लखनऊ। सैफ अली खान की बेटी सारा खान की डेब्यू फिल्म केदारनाथ रिलीज से पहले ही विवादों में आ गई है। 12 नवंबर को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया। ट्रेलर को तो वाहवाहियां मिलीं लेकिन यूपी से जुडे साधु संतों को इस फिल्म की कहानी पर ऐतराज हो गया है। उनका कहना है कि यह फिल्म हिंदू धर्म पर कुठाराघात कर रही है। फिल्म में हिंदू लडकी को मुस्लिम युवक से प्रेम करता हुआ दिखाया गया है। हिंदू संगठनों ने इस फिल्म को रिलीज ना होने देने की धमकी भी दी है। वहीं रामजन्मभूमि के मुख्य पुजारी का कहना है कि इस फिल्म का विरोद करना बहुत जरूरी है। फिल्म का विरोध इतना ज्यादा हो कि रिलीज ही न हो सके। उन्होंने कहा कि इस फिल्म को हमेशा के लिए बैन करा दी जाए। यह फिल्म हिंदू धर्म पर कुठाराघात बतया। पुजारी ने बजरंग दल से आवाहन किया कि जिस तरह से करणी सेना ने पद्मावत फिल्म का विरोध किया था, उसी तरह फिल्म केदारनाथ का भी विरोध होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *