छिंदवाड़ा। मोहखेड़ थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 15 साल की नाबालिग को शिक्षक से मिलाने की बात को लेकर आरोपित अपने साथ रिश्तेदार के घर ले गए। जहां आरोपित ने नाबालिग के साथ मारपीट करते हुए दुष्कृत्य किया। इस बात की शिकायत पीड़िता ने थाने पहुंचकर दर्ज करवाई।पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ अपराध कायम किया और जांच शुरू कर दी। कोतवाली पुलिस के अनुसार मोहखेड़ थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 15 साल की नाबालिग शहर के स्कूल में पढ़ाई करती थी। जिसे कोचिंग क्लास पढ़ना था।इस बात की जानकारी होने पर मोहखेड़ थाना क्षेत्र के लोनिया निवासी आरोपित संजू सोलंकी एवं शुभम सनोडिया ने नाबालिग को स्कूल आते समय कहा कि उन्होंने कोचिंग क्लास का पता कर लिया है और शिक्षक से बात करना है। इस बात पर नाबालिग आरोपित के साथ चली गई।आरोपित ने अपने रिश्तेदार के घर ले जाकर नाबालिग को बंधक बनाया और उसके साथ मारपीट करते हुए दुष्कृत्यकिया। इसके बाद भी आरोपित ने पुलिस को न बताने की बात कहते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। इधर पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित संजू सोलंकी एवं शुभम सनोडिया के खिलाफ दुष्कृत्य, मारपीट, गाली गलौच सहित एसटीएससी एक्ट एवं पास्को एक्ट का अपराध कायम करते हुए जांच शुरू कर दी।छिंदवाड़ा के चांद थाना क्षेत्र में रहने वाली एक विवाहिता ने शिकायत दर्ज करवाई की बाजार चौक चांद निवासी आरोपित रामदास पिता रामजी आयोध्या द्वारा उसे शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ बार-बार दुष्कृत्य किया गया। आरोपित द्वारा दुष्कृत्य किए जाने के बाद उसे शादी के लिए कहां गया तो आरोपित ने शादी से इंकार कर दिया। जिसके बाद थाने पहुंची पीड़िता ने इस बात की शिकायत दर्ज करवाई। जहां पुलिस ने आरोपित रामदास के खिलाफ दुष्कृत्य सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध कायम करते हुए जांच शुरू कर दी।