देहरादूनः पहाड़ों के बीच बॉन्डिंग एक अद्वितीय अनुभव नहीं है, क्योंकि पहाड़ भारत के विभिन्न कोनों में स्थित होने के बावजूद उनके बीच अनेक समानताएं हैं। यह बॉन्डिंग इसलिए भी आसान है क्योंकि पहाड़ी इलाकों में रहने वाले समुदायों को सुविधाओं की अत्यधिक कमी रहती हैं, क्योंकि वो दूरदराज के ऐसे इलाकों में रहते हैं, जहां कनेक्टिविटी के साथ मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता बहुत सीमित है।
इस परिदृश्य में एनजीओ रचनात्मक एवं कल्पनाशील प्रयासों द्वारा स्थानीय समुदायों को सहयोग करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, जिससे न केवल उनकी जिंदगी में सुधार हो, बल्कि वो लम्बे समय तक इसकी सततता का मार्ग प्रशस्त कर सकें। हम जिन क्षेत्रों एवं एनजीओ की बात कर रहे हैं, वो उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले की मोरी तहसील में अपर टंस वैली; तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में नीलगिरी की पहाड़ियां और उत्तराखंड में कलप ट्रस्ट हैं। नीलगिरी का विशाल साईक्लिंग टूर का 11 वां संस्करण 9 रिसंबर से 16 दिसंबर, 2018 के बीच पश्चिमी घाट में प्राचीन नीलगिरी बायोस्फेयर रिज़र्व में आयोजित होने वाला है और यह टूर तीन राज्यों- कर्नाटक, केरल एवं तमिलनाडु से होकर गुजरेगा। यह टूर अपने चैरिटी राईडर्स द्वारा साईक्लिंग को बढ़ावा देने के अलावा एक महान उद्देश्य के लिए समाज का सहयोग भी करता है। साईक्लिस्ट नीलगिरी बायोस्फेयर रिज़र्व के चारों ओर 950$ किलोमीटर चलेंगे, और यहां के बीहड़ मार्गों से गुजरेंगे। यहां उन्हें विविध तरह के वातावरणों, जैसे मैदानों, कॉफी एवं चाय के बागानों, तीन वन्यजीव अभ्यारण्यों और पहाड़ों का प्राकृतिक सौंदर्य देखने का मौका मिलेगा। इस पूरे टूर में साईक्लिस्ट मैसूर से प्रारंभ करके हसन, कुशलनगर, सुल्तान बाथरी, ऊधगमंडलम (ऊटी), कलपट्टा होते हुए मैसूर वापस आएंगे। टीएफएन 2018 में 110 साईक्लिस्ट इस विशाल टूर में हिस्सा लेंगे। इनमें 13 देशों के 29 अंतर्राष्ट्रीय राईडर (23 पुरुष और 6 महिलाएं) और 17 महिला राईडर शामिल हैं। डेनमार्क के 7 साईक्लिस्ट, अमेरिका के 4 साईक्लिस्ट, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी एवं यूके में से प्रत्येक देश के 3 साईक्लिस्ट, बेल्जियम और कनाडा के 2-2 साईक्लिस्ट तथा ऑस्ट्रिया, ग्रीस, मलेशिया, फिलीपींस और पोलैंड में से प्रत्येक देश से एक साईक्लिस्ट अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधित्व को पूरा करेंगे।साईक्लिस्ट आनंद कपूर एक आईटी प्रोफेशनल हैं और आउटडोर पसंद करते हैं। वो टीएफएन 2018 में कलप ट्रस्ट के एक अभियान ‘टंस वैली कम्युनिटी हेल्थ सेंटर’(टीवीसीएचसी) के लिए चैरिटी राईडर के रूप में साइकल चला रहे हैं। आनंद कपूर टीवीसीएचसी के लिए 8.50 लाख रु. एकत्रित करना चाहते हैं। ये फंड टीवीसीएचसी के लिए एकत्रित होते हैं और उन्हें दूसरी डॉक्टर (महिला एवं बच्चों के स्वास्थ्य की समस्याओं के लिए एक महिला डॉक्टर) रखने तथा अपर टंस वैली में ओरल हेल्थ समस्याओं के निदान के लिए डेंटल चेयर प्राप्त करने में समर्थ बनाएंगे।