एमवे ने “एटीट्यूड बी ब्राइट हर्बल्स” रेंज को किया लांच

देहरादून। देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी एमवे इंडिया ने आज “एटीट्यूड बी ब्राइट हर्बल्स” रेंज के लॉन्च के साथ हर्बल स्किनकेयर बाजार में कदम रखने की घोषणा की है। एटीट्यूड की नई स्किनकेयर रेंज में आधुनिक अनुसंधान के साथ वनस्पतियों की अच्छा इयों का संयोजन किया गया है। इसे कंपनी की बेस्ट ऑफ नेचर एवं बेस्ट ऑफ साइंस की विरासत हासिल है। नई रेंज के साथ,एमवे ने भारत के उच्च संभावना और 2000 करोड़ रुपये क्षमता वाले हर्बल स्किनकेयर सेगमेंट पर अपनी पकड़ बनाने का लक्ष्यत तय किया है। एटीट्यूड बी ब्राइट हर्बल्स रेंज की पेशकश की घोषणा करते हुये श्री अंशु बुधराजा, सीईओ, एमवे इंडिया ने कहा कि, “एमवे में हमारा फोकस ऐसे उत्पादों की पेशकश करने पर है जो कि पारखी भारतीय ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करते हैं। भारतीय हर्बल्स सेगमेंट में अपार संभावना मौजूद है और हम अपनी मौजूदा श्रेणियों में अभिनव एवं विशिष्ट क्वालिटी प्रोडक्ट्स विकसित कर इस संभावना का लाभ उठाने पर ध्यावन केंद्रित कर रहे हैं। एटीट्यूड बी ब्राइट हर्बल्स की यह पेशकश ब्यूटटी सेगमेंट में हमारा नया इनोवेशन है जो कि त्वचा की रंगत निखारने और प्रदूषण से सुरक्षा प्रदान करने के अपने नवीनतम फॉर्मूला से बाजार में क्रांति लाने के लिए तैयार है। एटीट्यूड हर्बल्स रेंज की पेशकश और इस साल की शुरुआत में लॉन्चा की गई न्यूट्रीलाइट ट्रैडीशनल हर्बल रेंज भारत के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। हम ग्राहकों को उच्चइ गुणवत्ता के उत्पारद देने की कोशिश जारी रखेंगे।“ श्री संदीप शाह, चीफ मार्केटिंग ऑफीसर, एमवे इंडिया ने कहा, “हमें एटीट्यूड बी ब्राइट हर्बल्स  रेंज को लॉन्च कर खुशी हो रही है जोकि भारत के युवाओं को अलग-अलग स्किनकेयर समाधान प्रदान करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *