बागेश्वर। जिले के बास्ती गांव में शादी में खाना खाने के बाद फूड प्वाइजनिंग से बीमार दो बच्चों की उपचार के दौरान मौत हो गई। एक पांच वर्षीय बालक पीयूष पुत्र देव सिंह की मौत बेरीनाग सीएचसी में हुई, दूसरे की हायर सेंटर ले जाते समय हुई।
जिला अस्पताल के कुल 19 मरीज भर्ती है। जिला अस्पताल की टीम द्वारा उपचार किया जा रहा है। मौके पर प्रसासनिक सहयोग के लिए मुख्य विकास अधिकारी जिला अस्पताल पर बने हुए है। सीएचसी कांडा मे 43 मरीज है, जिनका दो डॉक्टर की टीम उपचार कर रही है। बेरीनाग 148 मरीज भर्ती है, जिसमें कुल आठ डॉक्टर की टीम मौके पर है। इसमें से कुल 6 मरीज गंभीर है। जिन्हें हायर सेंटर भेजने के लिए एयर लिफ्ट किये जाने की व्यवस्था की जा रही है। सीएचसी कपकोट 43 भर्ती है। कुल पांच डॉक्टर टीम उपस्थित है। वर्तमान में जिला अस्पताल से कुल 8 मरीज हायर सेंटर भेजे गए है।
एक बच्चे की मृत्यु सीएचसी बेरीनाग में और एक की मौत हायर सेंटर ले जाते समय रास्ते में हुई है। प्रभारी जिलाधिकारी नरेंद्र भंडारी के निर्देशों के बाद आपदा कंट्रोल रूम को लगातार सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए सक्रिय है।