हाजी अली के लिए रवाना हुई तृप्ति देसाई भूमाता ब्रिगेड के सदस्यों के साथ

हाजी अली दरगाह में महिलाओं को प्रवेश की अनुमति मिलने के बाद शनिवार को भूमाता ब्रिगेड की मुखिया तृप्ति देसाई हाजी अली दरगाह के लिए रवाना हो गयी हैं। तृप्ति के साथ भूमाता ब्रिगेड के सदस्य भी हैं।
हाजी अली के लिए रवाना होने से पहले मीडिया से बात करते हुए तृप्ति ने कहा, “हम आज हाजी अली में प्रवेश करेंगे। यह महिलाओं के लिए एक ऐतिहासिक जीत थी और मुझे उम्मीद है कि इसमें कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं होगा।”
पढ़ें- हाजी अली के मजार कक्ष तक पहुंचीं महिलाएं
अक्टूबर में सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाजी अली की दरगाह में पुरुषों की ही तरह महिलाओं को भी प्रवेश करने की अनुमति देने का फैसला सुनाए जाने के बाद, हाजी अली दरगाह ट्रस्ट ने अदालती फैसले को मानने की घोषणा की थी। इसके बाद मंगलवार को हाजी अली दरगाह में 80 महिलाओं ने प्रवेश किया था।
आपको बता दें कि जून 2012 तक महिलाओं को मुस्लिम संत सैयद पीर हाजी अली शाह बुखारी की मजार के गर्भगृह तक प्रवेश की अनुमति थी, लेकिन उसके बाद गर्भगृह में महिलाओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी। वर्ष 2014 में बीएमएमए और कई अन्य ने हाजी अली दरगाह के इस कदम को अदालत में चुनौती दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *