दुष्कर्म पीड़ित दिव्यांग नाबालिग ने दून अस्पताल में बच्चे को दिया जन्म

देहरादून। आठ महीने पहले हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र में हुए दुष्कर्म मामले में नाबालिग दिव्यांग ने दून अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया। दून मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डा. केके टम्टा ने बताया कि बच्चे को निक्कू वार्ड में रखा गया है। आपको बता दें कि आठ महीने पूर्व लक्सर क्षेत्र में 14 साल की दिव्यांग के साथ दुष्कर्म हुआ था। जिससे दिव्यांग गर्भवती हो गई थी। कुछ दिन पहले परिजनों ने उसे दून महिला अस्पताल में भर्ती कराया था। गुरुवार सुबह आठ बजे पीड़िता ने बच्चे को जन्म दिया। बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है और बच्चे को निक्कू वार्ड में भर्ती कराया गया है। दून मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि बच्चे के जन्म लेने के बाद कोतवाली पुलिस को इस संबंध में सूचित कर दिया गया है। जिससे कि वह बच्चे का डीएनए टेस्ट कराया जा सके। मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया था। फिलहाल वह जमानत पर हैं। भाजपा के पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री संजय कुमार पर आरोप लगाने वाली महिला पुलिस को लगातार गच्चा दे रही है। पुलिस कई दिनों से महिला को बयान दर्ज कराने के लिए कह रही थी। लेकिन वह नहीं आई। बीते बुधवार को अचानक महिला एसपी ग्रामीण के ऑफिस में पहुंची और दो घंटे तक बयान दर्ज कराए। जिसके बाद उसने डीटेल में बयान दर्ज कराने के लिए गुरुवार को आने को कहा था, लेकिन महिला नहीं आई। आपको बता दें कि भाजपा महिला कार्यकर्ता ने पूर्व संगठन मंत्री संजय कुमार पर अश्लील एसएमएस भेजने के आरोप लगाए थे। जिसके बाद भाजपा में काफी बबाल मचा और संजय कुमार को पद से हटाना पड़ा था। महिला ने ईमेल के जरिए एसएसपी से इस मामले की शिकायत की थी। जिसकी जांच एसपी ग्रामीण सरिता डोभाल कर रही है। शिकायत के बाद जांच अधिकारी लगातार महिला को बयान दर्ज कराने के लिए कह रही थी, लेकिन महिला नहीं आ रही थी। काफी दिनों बाद बीते बुधवार को आखिरकार महिला एसपी ग्रामीण के ऑफिस पहुंची और अपने बयान दर्ज कराए। डीटेल बयान और मुकदमा दर्ज कराने के लिए जब जांच अधिकारी ने कहा तो महिला ने इस संबंध में अपने वकील से बात कर गुरुवार को आने की बात कही थी, लेकिन महिला नहीं पहुंची। एसपी ग्रामीण सरिता डोभाल ने बताया कि संपर्क करने पर महिला ने बताया कि उसकी वकील से बात नहीं हो पाई है। वह एक दो दिन में डिटेल बयान और मुकदमा दर्ज करने के लिए आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *