भारत ने इंग्लैंड पर 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इस टेस्ट सीरीज़ के चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड पर पारी औऱ 36 रन की बड़ी जीत दर्ज की। ये जीत अपने साथ कई रिकॉर्ड्स भी लेकर आई।
भारत ने लगातार जीती 5 टेस्ट सीरीज़
भारत ने सबसे पहले श्रीलंका को 2-1 से मात दी थी। इसके बाद भारत ने द. अफ्रीका को4 टेस्ट मैच की सीरीज़ में 3-0 से हराया था। फिर वेस्टइंडीज़ के दौरे पर भी भारतीय टीम ने कैरिबियाई टीम को 4 टेस्ट की सीरीज़ में 2-0 से मात दी। इसके बाद न्यूज़ीलैंड की टीम को 3 टेस्ट की सीरीज़ में 3-0 से रौंदा और अब इंग्लिश टीम को 3-0 की अजेय बढ़त बनाकर सीरीज़ अपने नाम कर ली है।
5 सीरीज़ जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान
कोहली लगातार 5 सीरीज़ जीतने वाले एकलौते भारतीय कप्तान बन गए हैं। इससे पहले कोई भी भारतीय कप्तान इस काम को करने में नाकाम रहा था। हालांकि इससे पहले भी भारत ने लगातार 5 टेस्ट सीरीज़ में जीत हासिल की है, लेकिन तब भारतीय टीम एक नहीं 3 कप्तान के नेतृत्व में खेली थी।