देहरादून। थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के मधुर विहार कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त जज के खाते से साइबर ठगों द्वारा 70 हजार रुपये निकालने का मामला सामने आया है। यह रकम झारखंड के एटीएम से निकाली गई है। पुलिस का कहना है कि एटीएम क्लोन के माध्यम से यह वारदात की गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसओ नेहरू कॉलोनी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि बीती सोमवार को सेवानिवृत्त जज केडी भट्ट ने थाने में इस संबंध में तहरीर दी है। बताया कि उनका खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है। बैंक से उन्होंने एटीएम कार्ड इश्यू करा रखा है, जो उन्हीं के पास है। लेकिन एक और दो फरवरी के दौरान उनके फोन पर 70 हजार रुपये निकालने जाने का मैसेज आया। जबकि उन्होंने न तो अपना एटीएम यूज किया था और न ही बैंक से पैसे निकाले। उन्होंने इसकी सूचना बैंक को दी तो पता चला कि झारखंड के एक एटीएम से यह धनराशि निकाली गई है। थाना प्रभारी ने बताया साइबर ठगों ने उनके एटीएम का क्लोन तैयार रुपये की निकासी की है। मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।