पीएम मोदी के रुदुपुर दौरे का विरोध करेगी कांग्रेस

देहरादून।प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 14 फरवरी को प्रस्तावित रुद्रपुर दौरे के दिन विरोध प्रदर्शन करेगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वादाखिलाफी के विरोध में रुद्रपुर आगमन पर उनका विरोध किया जाएगा। इसके लिए प्रदेशभर से पार्टी कार्यकर्ता रुद्रपुर जाएंगे।प्रीतम सिंह ने कहा कि हरिद्वार तथा उत्तरप्रदेश के सीमांत क्षेत्र सहारनपुर में जहरीली शराब से 150 से अधिक लोगों की असमय मौत हो गई है, लेकिन प्रधानमंत्री ने इस पर संवेदना व्यक्त करने की जरूरत नहीं समझी। दोनों राज्यों की सरकारें भी संवेदनहीन बनी हुई हैं। उन्होंने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री ने किसानों के कर्ज माफ करने, गन्ना किसानों का बकाया भुगतान का वायदा किया था। आज राज्य की भाजपा सरकार को दो साल होने को हैं। अभी तक न तो किसानों का कर्ज माफ हुआ है और न ही गन्ना किसानों के बकाये का भुगतान हो पाया है।प्रीतम सिंह ने कहा कि राफेल लडाकू विमान खरीद में करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार उजागर होने से मोदी सरकार की पोल खुल चुकी है। उन्होंने कहा कि दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा करने वाली मोदी सरकार में लाखों लोग बेरोजगार हो रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने स्पष्ट किया है कि कारोबारी मोहन काला के पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने पर अभी निर्णय नहीं हुआ है। उधर, मोहन काला को लेकर पार्टी के यू-टर्न से पूर्व विधायक गणेश गोदियाल राहत महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता का ऐसा सम्मान सिर्फ कांग्रेस में ही संभव है। पार्टी के इस फैसले से पूर्व विधायक गणेश गोदियाल खुश हैं। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह और राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत का उक्त फैसले पर आभार व्यक्त किया है।प्रदेश ग्रेस कमेटी के मुख्य प्रचार समन्वयक धीरेंद्र प्रताप ने दिल्ली में कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल से मुलाकात कर प्रदेश कार्यकारिणी के गठन व लोकसभा चुनाव के मुद्दे पर चर्चा की। वेणुगोपाल ने कहा कि प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा जल्द की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *