चारधाम यात्रियों की जेब ढीली करेगा जीएमवीएन

देहरादून। इस बार चारधाम यात्रा में गढ़वाल मंडल विकास निगम यात्रियों की जेब ढीली करेगा। निगम ने वाहनों और होटलों की किराया बढ़ा दिया है। वहीं, यात्रा का संचालन करने वाली संस्था संयुक्त रोटेशन ने अपनी बसों का किराया न बढ़ाने का निर्णय लिया है।गढ़वाल मंडल विकास निगम(जीएमवीएन) ने चारधाम यात्रा के लिए होटल और वाहनों का नया टैरिफ जारी कर दिया है। नए टैरिफ के आधार पर होटल में रहना पांच से 15 फीसद और वाहनों से सफर करना 15 फीसद महंगा हो गया है।चारधाम यात्रा को लेकर गढ़वाल मंडल विकास निगम यात्रा समाप्त होने के बाद होटलों, कैंप, टैंट कॉलोनी और वाहनों का टैरिफ बढ़ाने की कवायद शुरू कर दी थी। इस पर कई दौर की बैठकें होने के बाद निगम ने नए टैरिफ को अंतिम रूप दे दिया है। नए टैरिफ में होटलों की लोकेशन और मांग के अनुरूप पांच से 15 फीसद तक किराया बढ़ाया गया है। इससे निगम को आय में इजाफा होने की उम्मीद है। इसी तरह वाहनों में पेट्रोल, डीजल और मेंटेनेंस की दरें बढ़ने के कारण किराये में 15 फीसद की बढ़ोत्तरी की गई है।निगम नए टैरिफ को वेबसाइट से लेकर सभी बंगलों, पीआरओ सेंटर, यात्रा कार्यालय में प्रचार के लिए उपलब्ध करा देगा। अब चारधाम यात्रा के लिए होने वाली बुकिंग नए टैरिफ के आधार पर होगी।निगम के महाप्रबंधक बीएल राणा  के अनुसार नए टैरिफ पर निर्णय हो गया है। होटलों में लोकेशन और मांग के अनुरूप किराया बढ़ाया गया है, जबकि वाहनों का किराया भी रिवाइज किया गया है। इससे निगम को आय में इजाफे की उम्मीद है।उत्तराखंड के चार धामों के कपाट खुलने की तिथि का शेड्यूल जारी हो गया है। बावजूद इसके गढ़वाल मंडल विकास निगम की वेबसाइट पर 2018 का यात्रा शेड्यूल दर्शाया जा रहा है। इससे देश-विदेश से चारधाम यात्रा पर आने वाले लोगों के बीच भ्रम की स्थिति है। निगम की यह लापरवाही प्रदेश के पर्यटन और तीर्थाटन को नुकसान पहुंचाने के साथ ही सरकार की डिजिटल योजना पर भी सवाल खड़े कर रही है।डिजिटल के दौर में गढ़वाल मंडल विकास निगम फिसड्डी साबित हो रहा है। पिछले साल चारधाम यात्रा के एन मौके पर निगम की वेबसाइट खराब हो गई थी। इससे चारधाम यात्रा की बुकिंग कराने में पर्यटक और तीर्थयात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *