ओडिशा में PM मोदी का महाप्रचार

नई दिल्ली।Lok Sabha Election 2019 के तहत प्रचार जोर शोर से चल रहा है और 11 अप्रैल को पहले चरण का मतदान भी हो जाएगा। ऐसे में सभी पार्टियां अपने स्टार प्रचारकों को जनसभाओं में बुला रही हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मार्च और 1 अप्रैल को ओडिशा का दौरा करेंगे। बीजेपी आडिशा के प्रवक्ता गोलोक मोहपात्रा ने बताया कि पीएम मोदी 29 मार्च को राज्य के जयपोर में और 1 अप्रैल को कालाहांडी में रैलियां कर लोगों को संबोधित करेंगे।प्रधानमंत्री के दौरे से पहले, बीजेपी के कुछ नेताओं का समूह, जिसमें छह केंद्रीय मंत्री भी शामिल हैं, राज्य का दौरा कर बीजेपी के चुनाव प्रचार को गति देंगे। बता दें कि आडिशा में विधानसभा चुनाव भी हो रहे हैं चो लोकसभा चुनाव के साथ ही होने हैं। लोकसभा चुनाव के 7 चरणों में से पहले चार चरणों के साथ ही राज्य विधानसभा चुनाव भी होंगे।ओडिशा भाजपा के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि भाजपा यहां पहले भी सत्ता में रह चुकी है। हालांकि 2014 के आम चुनावों में भाजपा यहां 21 लोकसभा सीटों में से एक ही सीट अपने नाम कर पाई थी, लेकिन इसके बाद भी भाजपा के वोट शेयर 20 फीसदी रहा था। वहीं राज्य के मंत्री और बीजू जनता दल के प्रमुख नवीन पटनायक ने राज्य की 20 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं 2014 में बीजेडी का वोट शेयर 44 फीसदी था और 2009 में बीजेडी का वोट शेयर 37 फीसदी था। ऐसे में बीजेपी को लगता है कि उनका वोट शेयर अभी और बढ़ सकता है।बता दें कि बीजेडी बीते 19 सालों से ओडिशा की सत्ता पर काबिज़ है। इससे पहले बीजेडी और भाजपा का गठबंधन भी रहा, लेकिन 2009 लोकसभा चुनावों से पहले ये गठबंधन टूट गया। बीजेडी अकेले चुनाव पर उतरकर 2009 में 14 सीटों और 2014 में 20 सीटों पर जीती।इस बार ओडिशा की पुरी सीट से भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि ओडिशा में लोकसभा की 21 सीटें हैं, जबकि विधानसभा की 147 सीटें हैं। ओडिशा के साथ आंध्र प्रदेश, सिक्किम और अरुणाचल में भी विधानसभा चुनाव आम चुनावों के साथ ही होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *