देहरादून।करीब डेढ़ घंटे की बारिश ने राजधानी की मॉडल रोड की नालियों की पोल खोल कर रख दी है। बारिश का पानी जिस तरह से नाली की बजाए सड़कों पर बहा, उससे नौ करोड़ की लागत से बनी इन नालियों के डिजाइन पर भी सवाल खड़े उठ रहे हैं।कई जगह तो पानी के साथ नालियों में जमी गंदगी सड़कों पर फैल गई। इस दौरान लोगों को आवाजाही करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सोमवार को अचानक मौसम बदला और करीब डेढ़ घंटे झमाझम बारिश हुई। बारिश ने शहर को पानी-पानी कर दिया। दून की सड़कें कई जगह तालाब बनी नजर आई।खासतौर पर नौ करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई मॉडल रोड की नालियों की इस डेढ़ घंटे की बारिश ने पोल खोलकर रख दी। गांधी रोड, प्रिंस चौक, दर्शनलाल चौक, राजपुर रोड, सहारनपुर रोड, पटेलनगर, निरंजनपुर मंडी, आइएसबीटी, धर्मपुर और ईसी रोड आदि कई इलाकों में नालियों से बारिश के पानी की सुचारू निकासी नहीं हो पाई जिससे गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़को पर बहने लगा।इससे क्षेत्र में गंदगी फैल गई इस दौरान लोगों को आवाजाही में दिक्कतें उठानी पड़ी। लोगो ने इन नालियों के डिजाइन पर भी सवाल उठाए हैं। सबसे ज्यादा बुरा हाल तो प्रिंस चौक और दर्शनलाल चौक पर देखने को मिला।वहीं दूसरी ओर शहर के अन्य क्षेत्रों में माता मंदिर रोड, लालपुल से कारगीचौक, बंजारावाला रोड, मोथरोवाला, ट्रांसपोर्ट नगर, धर्मपुर, रिंग रोड, क्लेमेनटाउन, रायपुर, राजपुर आदि इलाकों में बारिश के दौरान सड़कें तालाब बन गई।स्थानीय लोगों ने सफाई व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर इस बारिश में यह हाल है तो बरसात में क्या होगा। इस अंदाज लगाया जा सकता है।शहर की हरिद्वार रोड से कई जगह अतिक्रमण हटाया गया इस दौरान कई नालियां टूट गई। लेकिन इसकी मरम्मत नहीं की गई है बारिश के दौरान जलभराव होने से यह दुर्घटना का सबब बन गई है। रिस्पना से लेकर नेहरू कॉलोनी और रेसकोर्स चौक से लेकर प्रिंस चौक तक नालियां कई जगह पर टूटी हुई हैं।देहरादून के जिलाधिकारी एसए मुरूगेशन के मुताबिक, अगर इस बारिश में भी नालियों से पानी की निकासी सुचारू नहीं हुई और पानी सड़कों पर बहा तो यह गंभीर बात है। इस संबंध में लोनिवि और नगर निगम से जवाब मांगा जाएगा। साथ ही बरसात से पूर्व नालियों की सफाई कराई जाएगी ताकि पानी की निकासी में कोई दिक्कत न हो।