ग्राफिक एरा के नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज

देहरादून। ग्राफिक एरा डीम्ड विवि ने इस बार फिर प्रदेश में अपनी श्रेष्ठता साबित की। विवि ने प्रतिष्ठित पंतनगर विश्वविद्यालय को पछाड़ कर उत्तराखंड में बेहतर मुकाम हासिल किया। केंद्र सरकार की टॉप इंजीनिरिंग संस्थानों की सूची में ग्राफिक एरा ने पंतनगर यूनिवर्सिटी को पीछे छोड़कर 104वां स्थान हासिल कर लिया है।केंद्र सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रलय की देश के टॉप इंजीनिरिंग संस्थानों की नई सूची जारी की। इस सूची में उत्तराखंड की ग्राफिक एरा डीम्ड ने आइआइटी रुड़की को छोड़कर राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट विवि व संस्थानों को पीछे छोड़कर अपनी श्रेष्ठता साबित कर दी है।ग्राफिक एरा को इंजीनियरिंग में आइआइटी रूड़की के बाद उत्तराखंड राज्य के सर्वश्रेष्ठ टॉप इंजीनिरिंग संस्थानों के रूप में शीर्ष संस्थानों की सूची में स्थान दिया गया है।मानव संसाधन विकास मंत्रलय ने आइआइटी और एनआइटी समेत ओवरऑल रैंकिंग में देश भर के टॉप इंजीनिरिंग संस्थानों की सूची में ग्राफिक एरा को 104वां स्थान दिया है। पंतनगर के जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि को इस सूची में 141वीं रैंक मिली है। उत्तराखंड का कोई अन्य सरकारी या प्राइवेट विवि शीर्ष 150 टॉप इंजीनिरिंग संस्थानों की इस सूची में जगह नहीं पा सका है।उत्तराखंड समेत कई राज्यों के एनआइटी व विवि को पीछे छोड़कर ग्राफिक एरा ने अपनी सर्वश्रेष्ठता सिद्ध की है। केंद्र सरकार की मुहर लगने की खबर मिलते ही विवि परिसर में छात्र-छात्रओं ने जश्न मनाया। पूरे परिसर में मिठाइयां बांटी गई। थिरकने और खुशियां मनाने का सिलसिला रात तक चलता रहा। इसके साथ ही परिसर में जमकर आतिशबाजी की गई।इस अवसर पर ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के चेयरमैन डॉ. कमल घनशाला ने कहा कि ग्राफिक एरा नैक से ए ग्रेड प्राप्त करने वाला क्षेत्र का पहला विवि है। उन्होंने इस उपलब्धि पर अध्यापक वर्ग एवं विद्यार्थियों को बधाई दी। कहा कि ग्राफिक एरा परिवार के लिए यह उपलब्धि मील का पत्थर है और अगले वर्ष का लक्ष्य टॉप 75 इंजीनियरिंग संस्थानों में आने का है।इस मौके पर विवि के कुलपति डॉ. राकेश कुमार शर्मा, निदेशक, शोध प्रोफेसर अंकुश मित्तल, प्रो. वाइस चांसलर प्रोफेसर एचएन नागराजा एवं ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. संजय जसोला आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *