केरल में सत्तारूढ़ एलडीएफ केंद्र की मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले के खिलाफ गुरुवार को 700 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाने जा रही है। यह मानव श्रृंखला राजभवन से कासरगोड़ तक बनाई जाएगी।
शाम पांच बजे होगी मानव श्रृंखला की शुरुआत
वाम मोर्चा का कहना है कि केंद्र सरकार के इस कदम से राज्य के सहकारी क्षेत्र की स्थिति बहुत खराब हो गई है। एलडीएफ के सभी कैडरों और समर्थकों को शाम चार बजे इकट्ठा होने के लिए कहा गया है। जिसके तहत पांच बजे मानव श्रृंखला बनाकर सभी लोग एक-दूसरे का हाथ पकड़कर खड़े हो जाएंगे।
यूडीएफ सरकार की नीतियों के खिलाफ भी किया था ऐसा ही प्रदर्शन
मानव श्रृंखला मुख्य तौर पर तिरुअनंतपुरम से कासरगोड़ जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनाई जाएगी। बता दें कि एलडीएफ शुरुआत से ही नोटबंदी का विरोध कर रही है। राज्य सरकार ने केंद्र से सहकारी समितियों को छूट देने का आग्रह किया था, जिसे ठुकरा दिया गया था। एलडीएफ ने तत्कालीन यूडीएफ सरकार की नीतियों के खिलाफ 11 अगस्त, 2015 को भी इसी तरह का प्रदर्शन किया था।