उत्तराखंड में जन्म लेने वाले शिशुओं को मिलेगी आधुनिक उपचार सुविधा

देहरादून।प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में जन्म लेने वाले शिशुओं के उपचार की आधुनिक सुविधा मिल सकेगी। शिशु मृत्यु दर के बढ़ते आंकड़ों में सुधार करने एवं चाइल्ड लाइफ सपोर्टिंग सिस्टम अपग्रेड करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां की हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत छह न्यूबॉर्न स्टेब्लाइच्ड यूनिट (एनबीएसयू) को सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) में उच्चीकृत किया जा रहा है।स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के तमाम दावों के बावजूद प्रदेश में शिशु मृत्युदर के आंकड़े में कमी नहीं आ रही है। समय से पहले जन्म लेने वाले एवं प्रसव उपरांत शिशुओं की तबीयत खराब होने पर तत्काल लाइफ सपोर्टिंग सिस्टम की आवश्यकता होती है और ऐसा होने पर शिशुओं को अन्यत्र रेफर किया जाता है। इस दिशा में स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयास करता रहा है।इसके बावजूद परिणाम नहीं मिल पाए हैं। ऐसे में अब राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत सुविधाओं को अपग्रेड किया जा रहा है। वर्तमान में प्रदेश में पांच एसएनसीयू, जबकि 29 एनबीएसयू हैं। ऊधमसिंहनगर के एनबीएसयू को अपग्रेड कर दिया गया है। इसके अलावा रुड़की, गोपेश्वर, विकासनगर, ऋषिकेश व कोटद्वार में एनबीएसयू उच्चीकृत किए जा रहे हैं। बता दें, एसएनसीयू में एनबीएसयू की अपेक्षा अधिक सुविधाएं होती हैं। एसएनसीयू शुरू होने पर चिकित्सा स्टाफ में भी भी बढ़ोतरी होगी।प्री-मेच्योर और कम वजन के बच्चों को मौत के मुंह से बचाने के लिए अब कंगारू केयर की मदद ली जाएगी। प्रदेश में जहां भी सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) हैं, वहां इसके लिए अलग से वार्ड तैयार किया जाएगा। शुरुआत के तौर पर हरिद्वार व अल्मोड़ा में कंगारू केयर यूनिट स्थापित की गई हैं।दरअसल, कंगारू मदर केयर शिशु के लिए संजीवनी है। कंगारू की तरह अपने बच्चे को अपने से लगाकर रखने की वजह से ही इसे कंगारू केयर कहा जाता है। इस विधि में समय से पहले हुए व कम वजन के शिशु को प्रतिदिन कुछ घंटों तक मां आपने सीने से लगाकर रखती है।

विशेषज्ञों का मानना है कि त्वचा के संपर्क से शिशु के विकास में सहायता मिलती है, बच्चे का वजन बढ़ता है और उसे सांस लेने में आसानी होती है। यह तकनीक वहां बेहद कारगर साबित हुई है, जहां इनक्यूबेटर आदि की सुविधा मौजूद नहीं है। इसी के तहत प्रसूताओं के लिए विशेष केएमसी (कंगारू मदर केयर) बैग व चेयर का इंतजाम भी किया जा रहा है। चेयर पर लेटकर नवजात को स्तनपान कराने में मां को काफी सुविधा होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *