चार ट्रिम लेवेल्स और 13 वेरिएंट्स के साथ तीन इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन में मिलेगी Hyundai Venue, पढ़ें

नई दिल्ली । Hyundai Venue की हुंडई मोटर इंडिया ने 21,000 रुपये से प्री-लॉन्च बुकिंग शुरू कर दी है। इसके अलावा कंपनी ने Hyundai Venue के वेरिएंट्स और ट्रिम-लेवल्स की भी जानकारियां दी हैं। कॉम्पैक्ट एसयूवी चार ट्रिम लेवेल्स और 13 वेरिएंट्स के साथ तीन इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन में उतारी जाएगी। Hyundai Venue में चार ट्रिम-लेवेल्स E, S, SX और SX हैं। इसके अलावा डीजल और पेट्रोल (1.0L) के लिए अतिरिक्त SX डुअल टोन वेरिएंट भी दिया जाएगा। हालांकि, SX+ वेरिएंट के साथ 1.0 लीटर पेट्रोल DCT मिलेगा। 1.4 लीटर डीजल मोटर 5 विकल्प में मौजूद होगी, हालांकि ग्राहकों को पेट्रोल वेरिएंट में 8 विकल्प मिलेंगे।

Venue 1.2 लीटर पेट्रोल दो वेरिएंट्स E और S ट्रिम्स में उपलब्ध होगी, वहीं 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल 6 इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होगी। इसके अलावा 1.0 लीटर पेट्रोल DCT सिर्फ S और SX+ ट्रिम्स में मिलेगा। Hyundai Venue 7 पेंट स्कीम के साथ तीन डुअल-टोन कलर विकल्प में उतारी जाएगी।

7 कलर स्कीम्स में Fiery Red, Star Dust, Polar White, Deep Forest, Typhoon Silver, Lava Orange और Denim Blue मौजूद हैं। वहीं दूसरी ओर, तीन डुअल-टोन विकल्प में Denim Blue के साथ Polar White roof, Polar White के साथ Phantom Black roof और Lava Orange के साथ Phantom Black roof दी गई है।

Venue दो पेट्रोल इंजन – 118bhp/173Nm 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड मिल और 82bhp/115Nm 1.2L Kappa मोटर और एक 1.4 लीटर CRDi डीजल मोटर दिया गया है जो 89bhp की पावर और 220 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। छोटा गैसोलीन (पेट्रोल) मोटर 5-स्पीड मैनुअल के साथ टर्बो-पेट्रोल में उपलब्ध है। यह 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT से लैस है। ऑयल बर्नर (डीजल) सिर्फ 6-स्पीड मैनुअल के साथ लॉन्च किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *