विकासनगर। थाना सहसपुर अंतर्गत खुशहालपुर में तीन लोगों ने गोकशी कर डाली। आरोपित मांस व खाल को लेकर घर की तरफ जा रहे थे, इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गांव में दबिश दी, पुलिस के गांव में आने की भनक लगने पर आरोपित गोमांस व खाल छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।गुरुवार को थाना सहसपुर अंतर्गत खुशहालपुर गांव में आसन नदी किनारे गांव के ही फुरकान, सलमान व फरमान ने गोकशी कर दी और मांस व खाल लेकर घर की ओर आने लगे। इसी दौरान अवैध खनन रोकने के लिए क्षेत्र में छापेमारी कर रहे दारोगा विनोद कुमार को मुखबिर ने खुशहालपुर में गोकशी की सूचना दी। पुलिस गांव में पहुंची तो उस वक्त तीन व्यक्ति गोमांस व खाल लेकर घर की तरफ जा रहे थे।दारोगा मय टीम के खुशहालपुर कमेला के पास पहुंचे तो तीन व्यक्ति एक सफेद कट्टा लिए आते दिखाई दिए, इसी बीच पुलिस के आने की भनक लगते ही तीनों आरोपित सफेद कट्टा वहीं फेंक कर आम के बाग की तरफ से होते हुए भाग निकले। पुलिस टीम ने आरोपितों का पीछा किया, लेकिन सफलता नहीं मिल पायी।