मिजाज-ए मौसम: दून और मसूरी में हल्की फुहारों के आसार

देहरादून। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर दूसरे दिन भी जारी रहा। जिससे मैदानी क्षेत्रों में पारा सामान्य के आसपास बना रहा। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार को दून व मसूरी के आसपास के इलाकों में बादल छाये रहने व कुछ क्षेत्रों में गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। जिससे अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है।रविवार को देहरादून का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 35.5 व न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि मसूरी का अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 24.4 एवं 14.4 डिग्री सेल्सियस रहा। प्रदेश में रविवार को सबसे अधिक गर्म रुड़की रहा यहां अधिकतम तापमान 39.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि गुरुवार तक पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और उच्च हिमालय में बर्फबारी का दौर जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि इससे पारे में भी औसतन दो से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी। सोमवार को दोपहर तक देहरादून में हल्की बारिश की संभावना है।रविवार सुबह केदारनाथ में हल्की बर्फबारी ने यात्रियों को रोमांच का एहसास कराया, जबकि बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में बारिश से मौसम ठंडा हो गया। वहीं, उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग में भी बारिश से मौसम सुहावना हो गया। हालांकि, मैदानी इलाकों में तपिश बरकरार है। केदारनाथ में मौसम को देखते हुए यात्रियों को पड़ावों पर रोका जा रहा है। मौसम साफ होने के बाद ही उन्हें आगे बढ़ने की अनुमति दी जा रही है। रविवार की सुबह भी बर्फबारी होने पर यात्रियों को कुछ देर के लिए पैदल मार्ग के पड़ावों भीमबली, लिनचोली, जंगलचट्टी में कुछ देर के लिए रोका गया, मौसम ठीक होने पर आवाजाही सुचारू हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *