नोटबंदी के खिलाफ कांग्रेस सोमवार को प्रदेशव्यापी थाली बजाओ आंदोलन करने जा रही है। प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस मुख्य संगठन और महिला कांग्रेस संयुक्त रूप से थालियां बजाते हुए डीएम ऑफिस तक मार्च करेंगे।
अभियान को धार देने के लिए के कांग्रेस के नोटबंदी विरोधी अभियान के राष्ट्रीय सहसहयोजक चेतन चौहान भी रविवार को देहरादून पहुंच गए। दोपहर राजीव भवन में मीडिया से बातचीत में चौहान ने कहा कि इस प्रदर्शन के बाद डीएम के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजते हुए कुछ सवाल भी पूछे जाएंगे। आखिर 50 दिन की नोटबंदी के बाद कितना काला धन बाहर आया? नोटबंदी के दौरान बैंक एटीएम की कतार में 100 से ज्यादा लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन?
चौहान ने केंद्र सरकार से मांग की कि काला धन पर ब्योरा सार्वजनिक किया जाए। साथ ही एटीएम की कतारों में मौत का शिकार बने लोगों को मुआवजा भी दिया जाए। चेतन ने कहा कि नोटबंदी कोई देश हित का फैसला नहीं था। बल्कि यह बहुत बड़ा आर्थिक भ्र्ष्टाचार का मामला है। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी, महिला कांग्रेस की महानगर अध्यक्ष कमलेश रमन भी मौजूद रही।