उत्तराखंड में छलांग लगाएगा पारा

देहरादून।मैदानों के साथ ही तपिश से बेचैन पहाड़ों को फिलहाल राहत की संभावना नहीं है। उत्तरकाशी में पारा 37 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है, जबकि अल्मोड़ा में यह 35.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि आने वाले दो से तीन दिन पारे की रफ्तार और तेज होगी। इस दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से छह डिग्री सेल्सियस अधिक रह सकता है। हालांकि एक जून की शाम को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना भी है।सप्ताह भर पहले सुहावने मौसम का लुत्फ ले रहे प्रदेश में पारा कुलांचे भर रहा है। हरिद्वार, कोटद्वार, ऊधमसिंह नगर और रुड़की में यह 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच चुका है। जनजीवन पर गरम हवा के थपेड़ों का असर दिख रहा है। दिन में सड़कों पर आवाजाही बेहद कम है तो बाजारों में भी चहल-पहल नजर नहीं आ रही है। इतना ही नहीं पर्वतीय शहर भी तपने लगे हैं।मसूरी में तीन साल बाद मई में पारा सर्वाधिक स्तर पर पहुंचा। यहां तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 28.3 व न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन अधिक 18.4 डिग्री सेल्सियस रहा। दून में अधिकतम तापमान 39.7 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है। जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है। उधर, जौलीग्रांट में लगातार दूसरे दिन भी प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *