प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ट्वीट कर असम में भाजपा की जीत को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व बताया। उन्होंने कहा कि पार्टी असम के लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी और राज्य को विकास की नई ऊंचाईयों तक ले जाएगी।
प्रधानमंत्री ने असम में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार सर्वानंद सोनोवाल की जमकर तारीफ की। उन्होंने सोनोवाल को पार्टी के शानदार प्रदर्शन और प्रचार अभियान में प्रयासों के लिए बधाई दी। एक अन्य ट्वीट में पीएम ने कहा,’मैं असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, पुदुचेरी और केरल के लोगों को समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं और यह आश्वस्त करता हूं कि हम हमेशा से कठिन परिश्रम करेंगे और उनकी सेवा करेंगे।’
पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में संकल्पबद्ध प्रदर्शन
पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना की और कहा कि इन दोनों राज्यों में भी पार्टी ने संकल्पबद्ध प्रदर्शन किया। उन्होंने पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वे लोगों से जुड़े मुद्दे उठाना जारी रखेंगे।
केरल में मेहनत रंग लाई
मोदी ने कहा कि केरल में पार्टी की मेहनत रंग लाई है और हम लोगों की और मजबूत आवाज बनेंगे। उन्होंने कहा, मैं उन सभी लोगों को नमन करता हूं जिन्होंने दशक दर दशक ईट से ईट जोड़कर केरल में भाजपा को खड़ा किया। उनके ही प्रयासों का परिणाम आज हम देख रहे हैं।
जयललिता और ममता को बधाई दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अन्नाद्रमुक नेता जे जयललिता और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी से टेलीफोन पर बात कर उन्हें चुनावी जीत पर बधाई दी। पीएम ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा,’ममता बनर्जी और जयललिता को शानदार जीत पर बधाई दी। उनके दूसरे कार्यकाल के लिए मेरी ओर से उन्हें शुभकामनाएं।