देहरादून। शहर में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब वे दिन में भी वारदात करने का दुस्साहस करने लगे हैं। नेहरू कॉलोनी के माजरी माफी स्थित राज्य कर विभाग के वरिष्ठ सहायक के बंद घर का दिनदहाड़े ताला तोड़ कर नकदी समेत दो लाख रुपये से अधिक के जेवरात चोरी कर लिए गए। नेहरू कॉलोनी पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
पुलिस के अनुसार विकास मौर्य राज्य कर विभाग में वरिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत हैं। उनका परिवार इन दिनों मेरठ गया हुआ है। गत सुबह विकास घर पर ताला लगाकर ऑफिस चले गए। शाम को जब छह बजे घर लौटे तो देखा कि मेन गेट पर लगा ताला नदारद है। भीतर के दरवाजे को चेक किया तो उसका भी ताला टूटा हुआ था। उन्होंने पड़ोसियों से पूछा कि दिन में यहां कोई आया था क्या। पड़ोसियों ने बताया कि उन्होंने किसी को आते-जाते नहीं देखा। इसके बाद वह घर के भीतर गए सारा सामान बिखरा पड़ा था। विकास मौर्य ने बताया कि अभी तक की पड़ताल में 20 हजार रुपये नकद और करीब दो लाख रुपये मूल्य के गहने गायब हैं। एसओ दिलबर नेगी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर भेज दी गई थी। विकास मौर्य के घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया जा रहा है। पुलिस का मानना है कि चोरों ने घर की रेकी कर रखी थी। चोरों को इस बात की जानकारी रही होगी कि कुछ दिनों से घर दिन के समय बंद रहता है। ऐसे में पुलिस तीन-चार दिन पहले के भी फुटेज खंगाल रही है।