देहरादून। उत्तराखंड में 23 और 24 जून को कुमाऊं मंडल के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, गढ़वाल के अधिकांश इलाकों में भी बारिश का अनुमान है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार रविवार और सोमवार को प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश का अनुमान है। विशेषकर नैनीताल और चंपावत समेत कुमाऊं के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश होगी। वहीं, गढ़वाल के अधिकतर इलाकों में भी बारिश के आसार जताए गए हैं। इस दौरान गढ़वाल और कुमाऊं के पहाड़ी इलाकों में ओले गिर सकते हैं। इसके अलावा मैदानी इलाकों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से तेज आंधी चल सकती है, जिसकी अधिकतम गति 60 किमी प्रति घंटे तक भी पहुंच सकती है।
मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि राजधानी दून समेत आसपास के क्षेत्रों में आज हल्के बादल छाये रह सकते हैं। कुछ इलाकों में गरज और चमक के साथ बौछारें भी पड़ सकती है। दिन में लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ सकता है।