देहरादून। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में प्री-मानसून सक्रिय हो गया है। पर्वतीय क्षेत्रों में ओलावृष्टि और मैदानी इलाकों में बारिश व आंधी आने के आसार हैं। वहीं देहरादून में सुबह से बादल छाए रहे और हल्की बूंदाबांदी हुई। रुद्रपुर में सुबह से ही झमाझम बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेशभर में बारिश की संभावना जताई है। वहीं, कुमाऊं में अगले 24 घंटे भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।रविवार को प्रदेश में कई जगहों पर बादल छाए रहे। पर्वतीय इलाकों में बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। राजधानी देहरादून में भी सुबह से दोपहर तक तेज धूप खिलने के बाद शाम को बादल छाए।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि अगले 24 घंटों में पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि हो सकती है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में 40 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी आ सकती है। उत्तराखंड के अधिकतर क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कुमाऊं क्षेत्र में विशेषकर नैनीताल और चंपावत में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। प्रदेश में मानसून एक जुलाई के आसपास सक्रिय होगा, लेकिन प्री-मानसून की बारिश शुरू हो गई है। आने वाले दिनों में प्रदेश में तेज बारिश हो सकती है।