पिथौरागढ़। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में शादी का झांसा देकर पिथौरागढ़ से किशोरी को बेचने ले जा रहे दो युवकों को पुलिस ने चंपावत जिले के चल्थी में पकड़ लिया। इनमें से एक युवक ऊधमसिंह नगर, जबकि दूसरा कानपुर देहात का रहने वाला है। युवकों के खिलाफ पिथौरागढ़ थाने में मानव तस्करी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को सूचना मिली कि दो युवक एक किशोरी को शादी का झांसा देकर ले जा रहे हैं प्रभारी उप निरीक्षक पूरन चंद्र मेलकानी ने चंपावत पुलिस को इसकी सूचना दी और खुद भी फोर्स के साथ रवाना हुए। सूचना पर चल्थी चौकी पुलिस ने वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी।
इस दौरान उन्हें एक वाहन में किशोरी को दो युवकों के साथ बरामद कर लिया। इस बीच, पिथौरागढ़ पुलिस की टीम भी चंपावत पहुंच गई और दोनों युवकों से पूछताछ की। पकड़े गए युवकों ने एक ने अपना नाम देवव्रत सरकार पुत्र शक्ति सरकार निवासी वार्ड नंबर एक ट्रांजिट कैंप ऊधमसिंह नगर और दूसरे ने प्रवीर सरकार पुत्र निर्मल निवासी महेंद्र नगर भैंसाया, रसूलाबाद जिला कानपुर देहात बताया। युवकों ने नाबालिग को शादी का झांसा देकर बेचने के लिए पिथौरागढ़ से टनकपुर तक ले जाने की बात स्वीकार की। जब पुलिस ने किशोरी के परिजनों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि उन्होंने उसे रुद्रपुर में अपनी मौसी के घर के लिए भेजा था। इसके बाद दोनों युवकों और नाबालिग को लेकर पुलिस पिथौरागढ़ पहुंची। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ धारा 363/366/370 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम में महिला उपनिरीक्षक प्रियंका मौनी, प्रकाश पांडे, उत्तम राणा, हरीश जोशी शामिल थे।