देहरादून । कैंट कोतवाली क्षेत्र में एक पीआरडी जवान का शव कमरे में फंदे से लटकता मिला। पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने खुदकुशी करने की बात लिखते हुए इसके लिए खुद को ही जिम्मेदार ठहराया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इंस्पेक्टर कैंट नदीम अतहर ने बताया कि मृतक की पहचान अमन राणा (48) पुत्र राधेश्याम राणा निवासी 241 सिरमौर मार्ग के रूप में हुई। वह पीआरडी में जवान था और मूलरूप से पटेलनगर का रहने वाला था। वह पत्नी व बच्चों के साथ इन दिनों कैंट के सिरमौर मार्ग स्थित ससुराल आया हुआ था।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार अमन ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और पंखे से रस्सी बांधकर लटक गया। परिजनों को जब इस बात का पता चला तो घर में कोहराम मच गया। आनन-फानन में उसे फंदे से उतारकर सिनर्जी अस्पताल ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि अमन बीते चार पांच साल से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। उसका किसी मनोचिकित्सक के यहां इलाज भी चल रहा था। प्रथमदृष्टया मामला खुदकुशी का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। साथ ही अमन के घर और ससुराल वालों से भी पूछताछ की जा रही है कि वह किस बात को लेकर तनावग्रस्त था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण पता चलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।