देहरादून । डीएवी पीजी कॉलेज में स्नातक की 3815 सीटों के लिए अभी तक छह हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। कॉलेज में ऑनलाइन व ऑफलाइन दाखिला प्रक्रिया के कारण छात्र अपनी सहूलियत के अनुसार आवेदन कर रहे हैं। बुधवार शाम तक ऑनलाइन आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या 3730 रही, जबकि ऑफलाइन 23 सौ के करीब फार्म आ चुके हैं। कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष में 1475 सीटों पर दाखिले होंगे, जबकि बीकॉम में 1200 सीटें निर्धारित हैं। बीएससी में 1140 सीटें पर दाखिले होंगे। उधर, प्रवेश लेने वाले नये छात्र-छात्राओं के साथ-साथ विभिन्न छात्र संगठन भी कैंपस में सक्रिय हैं। ऑफलाइन दाखिला लेने वाले नये छात्रों को अपने पाले में लेने के लिए छात्र संगठनों ने हेल्प डेस्क बनाई हुई हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन, एसएफआइ, आर्यन, सत्यम शिवम आदि संगठनों के पदाधिकारी नये छात्रों के फार्म भरने और जमा करने में सहयोग कर रहे हैं। कॉलेज के दाखिला प्रभारी डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि 28 जून तक ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन लिए जाएंगे।
इसके बाद आवेदन पत्रों में त्रुटि सुधार का मौका दिया जाएगा। डीबीएस में साढ़े 34 सौ आवेदन पहुंचे डीबीएस पीजी कॉलेज में बुधवार शाम तक 3453 छात्र-छात्राओं ने बीए एवं बीएससी प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए आवेदन किया है। बीए प्रथम वर्ष के लिए 1048 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जबकि बीएससी पीसीएम के लिए 1245 छात्रों ने आवेदन किया है। जेबीसी में 632 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जबकि पीएमडी के लिए 201, पीएमजी को 196 और बीजेडजी के लिए 131 आवेदन मिल चुके हैं। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वीसी पांडे ने बताया कि प्रथम वर्ष में दाखिले की अंतिम तिथि 30 जून तक निर्धारित है। इसके बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। पॉलीटेक्निक में बढ़ेंगी 1500 सीटें देहरादून : 10 फीसद सवर्ण आरक्षण (ईडब्ल्यूएस) कोटा लागू होने के बाद राज्य में सरकारी क्षेत्र की पॉलीटेक्निक में 1487 सीटों का इजाफा हो जाएगा। अभी तक प्रदेश के राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में 5685 जबकि राजकीय सहायता प्राप्त पॉलीटेक्निक संस्थानों में 365 सीटें हैं। जो ईडब्ल्यूएस लागू होने के बाद बढ़कर 7437 हो सकती हैं। उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव हरि सिंह ने कहा कि ईडब्ल्यूएस आर्थिक आरक्षण को लेकर जैसे ही शासनादेश जारी होगा, उसके अनुरूप सीटें बढ़ा दी जाएंगी। आर्थिक आरक्षण के अनुसार सभी वर्ग में करीब 25 फीसद सीटों का इजाफा होगा। आरक्षण कोटे के लागू होने के बाद ही पॉलीटेक्निक काउंसिलिंग की तिथि घोषित की जाएगी। काउंसिलिंग की तैयारियां प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से पूरी कर ली गई हैं।