देहरादून । शहर में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शहर कोतवाली क्षेत्र के न्यू रोड और रायपुर के बालावाला में दो बंद घरों में चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार डॉ. माला धवन भारती पेशे से अधिवक्ता हैं। उनका कहना है कि उनके न्यू रोड स्थित मायके से पड़ोसी का फोन आया कि चोरी हो गई है। वह मौके पर पहुंचीं तो देखा कि पूरे घर में सामान बिखरा पड़ा था। तहरीर के अनुसार बीस हजार रुपये, चांदी के बर्तन आदि चोरी हो गए हैं। उधर, रायपुर में प्रियंका जोशी पत्नी निखिल जोशी निवासी बालावाला गुलरघाटी रोड का कहना है कि गत रात उनके घर का ताला तोड़ कर पचास हजार रुपये नकद, तीन जोड़ी कान के कुंडल समेत एक लाख रुपये मूल्य के जेवरात चोरी हो गए हैं। एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि दोनों मामलों में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।
दिनदहाड़े बेकरी संचालक का घर खंगाला
विकासनगर कोतवाली अंतर्गत बाबूगढ में चोरों ने दिनदहाड़े बेकरी संचालक का बंद घर खंगाला। दिनदहाड़े दो चोरियों को अंजाम देकर चोरों ने पुलिस की सक्रियता की पोल खोलते हुए खुली चुनौती दी है। पुलिस ने दोनों चोरियों में रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। बाबूगढ़ के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के पास रहने वाली बीना अरोड़ा की हरबर्टपुर में बेकरी है। बीना अरोड़ा बाबूगढ़ का घर बंद कर हरबर्टपुर में बेकरी पर चली गयी। जहां से वह अपने भाई मुकेश अरोड़ा के घर चली गईं। गत रात वह अपने घर पर लौटी तो घर के दरवाजों के ताले टूटे मिले। कमरों में सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने बीना अरोड़ा के यहां से करीब पचास हजार की नकदी के साथ सोने व चांदी की दो चेन, सोने के एक जोड़ी टॉप्स व अन्य चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज दीपक मैठाणी मय पुलिस बल के साथ पहुंचे और मौका मुआयना किया। उधर, बाबूगढ में दिनदहाड़े चोरों ने हुंडई में सीनियर सेल्स अधिकारी के पद पर कार्यरत सत्येंद्र कौशल के बंद घर को खंगाल दिया।