जिलाधिकारी हरिद्वार दीपक रावत को हटाकर मेलाधिकारी हरिद्वार के पद पर तैनात किया है। दीपक की जगह दीपेंद्र चौधरी डीएम हरिद्वार होंगे। दीपेंद्र नवीन तैनाती से पहले डीजी सूचना और आबकारी आयुक्त थे। जिलाधिकारी टिहरी सोनिका को हटाकर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी षणमुगम को डीएम बनाया है, जबकि सोनिका को प्रबंध निदेशक सिडकुल, अपर सचिव पर्यटन, नागरिक उड्डयन, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन विकास परिषद तथा एसीईओ यूकाडा बनाया गया है। इसके अलावा आयुक्त गढ़वाल बीवीआरसी पुरुषोत्तम की जगह पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर को आयुक्त का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। पुरुषोत्तम केंद्र में मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के निजी सचिव पद पर प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं। कार्मिक एवं सतर्कता विभाग की ओर से जारी तबादला आदेशों के तहत अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री, कार्मिक एवं सतर्कता, सामान्य प्रशासन और अवस्थापना आयुक्त राधा रतूड़ी से महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास हटाकर उन्हें सचिवालय प्रशासन का जिम्मा दिया है। प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग, उद्योग, राजकीय मुद्रणालय मनीषा पंवार से जलागम तथा मुख्य परियोजना निदेशक जलागम का प्रभार सचिव लघु सिंचाई तथा सिंचाई भूपेंद्र कौर औलख को दिया है। सचिव औलख से खेल एवं युवा कल्याण का प्रभार हटाकर प्रभारी सचिव ब्रिजेश संत को दिया है।
उत्तराखंड में 25 आईएएस और 9 पीसीस अफसरों के विभागीय प्रभार बदले, पांच जिलों के जिलाधिकारी भी बदले
देहरादून। सरकार ने गुरुवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। 25 आईएएस अफसरों के साथ 9 पीसीएस और तीन सचिवालय सेवा के अफसरों के विभागीय प्रभार बदल दिए हैं। पांच जिलों देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, टिहरी और चंपावत के जिलाधिकारी भी बदले गए हैं। देहरादून जिले के डीएम एसए मुरुगेशन की जगह अब सी रविशंकर को पदभार दिया गया है। रविशंकर प्रबंध निदेशक सिडकुल के पद पर तैनात थे।
संत निदेशक खेल एवं युवा कल्याण भी रहेंगे, जबकि उनसे खनन विभाग का प्रभार हटा लिया गया है। सचिव पशुपालन, मत्स्य, सहकारिता, दुग्ध एवं दुग्ध विकास और विद्यालयी शिक्षा आर मीनाक्षी सुंदरम को कृषि शिक्षा, कृषि एवं कृषि विपणन और उद्यान विभाग का प्रभार दिया है। स्टडी लीव पर विदेश जा रहे सचिव डी सेंथिल पांडियन से उनके सभी विभाग कृषि, उद्यान, पंचायती राज, गन्ना एवं चीनी हटा लिये हैं। पहले से कई विभागों का जिम्मा देख रहे सचिव पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति, सूचना, नागरिक उड्डयन, सीईओ पर्यटन विकास परिषद तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी यूकाडा दिलीप जावलकर को गढ़वाल आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया है।मुख्य निर्वाचन अधिकारी, सचिव वित्त, महानिरीक्षक निबंधन एवं आयुक्त कर सौजन्य को सचिव महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग का जिम्मा दिया गया है। सचिव ग्रामीण अभियंत्रण तथा श्रम हरबंस सिंह चुघ को गन्ना चीनी विभाग दिया है। प्रभारी सचिव पुनर्गठन, जनगणना, कौशल विकास एवं सेवायोजन डा. रंजीत कुमार सिन्हा को पंचायती राज तथा मुख्य परियोजना निदेशक सीपीडी बनाया गया है। डीएम देहरादून एसए मुरुगेशन को प्रभारी सचिव के तौर पर आपदा प्रबंधन, मुख्य कार्यकारी अधिकारी राज्य आपदा प्राधिकरण सहित कुछ अन्य प्रभार दिए गए हैं। अपर सचिव शहरी विकास, आईटी, परियोजना निदेशक एडीबी से शहरी विकास और निदेशक शहरी विकास का प्रभार हटाकर जनगणना, हिंदी अकादमी तथा निदेशक भाषा संस्थान का चार्ज दिया है। स्टडी लीव पर विदेश जा रहे अपर सचिव आर राजेश कुमार से भी उनके सभी विभागों का प्रभार हटा दिया है। अपर सचिव आबकारी, पंचायती राज, परिवहन, निदेशक पंचायती राज हरि चंद्र सेमवाल से परिवहन का प्रभार हटा दिया है। अपर सचिव राजस्व बाल मयंक मिश्रा से पशु पालन एवं मत्स्य, श्रम तथा निबंधक सहकारिता का चार्ज हटाकर सदस्य न्यायिक उत्तराखंड राजस्व परिषद बनाया है। डिप्टी कलेक्टर ऊधमसिंह नगर तथा नगर आयुक्त हिमांशु खुराना से नगर आयुक्त काशीपुर का चार्ज हटा दिया है।