मोदी समेत 40 बड़े नेता करेंगे प्रचार

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिहं, वित्त मंत्री अरूण जेटली समेत 40 बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं। भाजपा का कहना है कि स्टार प्रचारक पार्टी प्रत्याशियों के इलेक्शन कैंपेनिंग में जहां चार चांद लगाएंगे वहीं कार्यकर्ताओं में भी जोश भरने का काम करेंगे।उत्तराखंड से पांचों सांसदों, पार्टी अध्यक्ष अजय भट्ट, पूर्व सीएम विजय बहुगुणा, अनिल बलूनी, सतपाल महाराज और हरक सिंह रावत समेत दर्जनभर नेताओं को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है। मंगलवार को भाजपा ने चुनाव आयोग को इन नेताओं की सूची सौंपी। अभी यह साफ नहीं हुआ है कि कौन स्टार प्रचारक कहां और कितनी रैलियां करेगा। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश भर में चार स्थानों पर रैली करेंगे।

चुनाव प्रचारक की लिस्ट

नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, अरूण जेटली, मनोहर पारिकर, नितिन गडकरी, आरएसएस प्रमुख राम लाल, जेपी नड्डा, थावरचंद गहलोत, रवि शंकर प्रसाद, राधा मोहन सिंह, उमा भारती, मनोहर लाल खट्टर, धर्मेंद्र प्रधान, जनरल वीके सिंह (रिटायर), अनिल बलूनी, अजय टम्टा, अजय भट्ट, बीसी खंडूड़ी, भगत सिंह कोश्यारी, रमेश पोखरियाल निशंक, विजय बहुगुणा, सतपाल महाराज, माला राज्य लक्ष्मी शाह, श्याम जाजू, शिव प्रकाश, अनुराग ठाकुर, मनोज तिवारी, यशपाल आर्य, मदन कौशिक, तीरथ सिंह रावत, हरक सिंह रावत, संजय कुमार, नरेश बंसल और गजराज सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *