नई दिल्ली। दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में शुमार भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल का किया गया एक ट्वीट उनपर भारी पड़ता नजर आ रहा है। यह पहला मौका नहीं है जब आईसीसी ने ऐसा कुछ किया हो, विश्व कप के दौरान की गई गलती को उन्होंने फिर दोहराया है। आईसीसी ने एशेज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में मैच जिताउ शतकीय पारी खेलने वाले इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की सचिन से तुलना कर दी। स्टोक्स को सचिन की तरह सर्वकालिक महान क्रिकेट बताया गया।आईसीसी ने मंगलवार को क्रिकेट विश्व कप के दौरान किए गए एक ट्वीट को साझा करते हुए लिखा, हमने पहले ही कहा था। जो ट्वीट किया गया है उसमें सचिन और बेन स्टोक्स साथ नजर आ रहे हैं और लिखा है सर्वकालिक महान क्रिकेटर बेन स्टोक्स और सचिन तेंदुलकर। विश्व कप फाइनल में खेली गई पारी के बाद यह ट्वीट किया गया था।आईसीसी की इस हरकत पर फैंस काफी गुस्से में हैं। एक फैंस ने लिखा, सिर्फ आप कह रहे हैं इसलिए हम इसपर यकीन तो नहीं कर लेंगे। सचिन सर्वकालिक महान क्रिकेटर हैं और उसके बाद ही कोई आता है।एक फैन ने सचिन और स्टोक्स के आंकड़े तो लिखते हुए आईसीसी को बताया कि दोनों की तुलना किस आधार पर की गई है।