देहरादून। रायपुर थाने में तैनात सिपाही राजेश कुंवर ने बीते शनिवार रात्रि एक साहसिक कार्य कर नेहरुग्राम की एक महिला को उसके पति से तब बचा लिया था जब पति महिला को खुखरी लेकर मारने का प्रयास कर रहा था। राजेश कुंवर ने उसके नशेड़ी पति का वार अपने ऊपर झेलकर अपने कर्तव्य को पूरी निष्ठा और बहादुरी से निभाया था जिसके लिए दून के समाजसेवी अमन कंडेरा (कटारिया) व उनके साथियों ने पुष्प गुच्छ (बुक्के) देकर सिपाही का सम्मान व आभार व्यक्त किया और कहा कि सिपाही राजेश कुँवर ने अपने कर्तव्य को तो बहादुरी से निभाया ही है साथ ही साथ सरकार की एक मुहिम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ में भी अपना योगदान दिया है। उन्होंने कहा वे उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हैं और उम्मीद करते हैं कि उत्तराखण्ड पुलिस निर्दोष और पीड़ित जनता की इसी प्रकार मित्र बनकर सेवा और सुरक्षा करती रहे। सिपाही राजेश को सम्मानित व उनका आभार व्यक्त करने वालो में अमन कंडेरा के साथ नवीन बधानी, राजू वर्मा, हनी छाबड़ा, पकंज धामी, दीपक नेगी, किशन कुमार व राजेश्वर सिंह भी मौजूद रहे।