Happy Birthday PM Narendra Modi: इन किताबों पर डालें एक नजर

नई दिल्ली। Happy Birthday PM Narendra Modi. जैसा कि हम सभी जानते हैं आज प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन है। आज के दिन हर कोई प्रधानमंत्री की ही बात कर रहा है। इनके लिखी कविताएं और किताबें पढ़ने का शौक हम में से कई लोगों को है। इसी के चलते हम आपके लिए कुछ ऐसी बुक्स के विकल्प लाए हैं जो या तो पीएम मोदी द्वारा लिखी गई हैं या फिर उनकी बायोग्राफी हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसे ही विकल्पों की जानकारी दे रहे हैं।  Premtirth Paperback: इसकी कीमत 135 रुपये है। इसे पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा लिखा गया है। इसमें नरेंद्र मोदी की अपनी युवावस्था में मातृत्व-प्रेम के विभिन्न पहलुओं पर लिखी गई कहानियां हैं। उनका मानना है कि प्रेम का हर पहलू भावनाओं से उभरता है जो केवल मां के प्यार से संबंधित हो सकता है।Samajik Samrasta Paperback: इस किताब को भी नरेंद्र मोदी ने लिखा है। इसकी कीमत 202 रुपये है। इस किताब का हार्डकवर एडिशन भी उपलब्ध है। इसमें बताया गया है कि अंग्रेजों ने हिंदुत्व को, राष्ट्रीयत्व को क्षीण करने का षड्यंत्र रचा, जिसे डॉ. बाबा साहब अंबेडकरजी ने समझा और समाज में आई बुराइयों को दूर करने का बीड़ा उठाया। Social Harmony Paperback: इस किताब को भी पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा है। इसकी कीमत 160 रुपये है। इसमें बताया गया है कि पीएम मोदी अपनी जिंदगी में अलग-अलग स्थितियां देखी हैं लेकिन उनके विचार और कार्य हमेशा सुसंगत रहे हैं।Narendra Modi: A political Biography: इसकी कीमत 341 रुपये है। यह पेपरबैक एडिशन की कीमत है। इसके लेखक Andy Marino हैं। इसमें नरेंद्र मोदी की पॉलिटिकल बायोग्राफी दी गई है। A Journey: Poems by Narendra Modi Hardcover: इसमें पीएम मोदी द्वारा लिखी गईं कविताएं हैं। इन्हें नरेंद्र मोदी ने लिखा है और रवि मंथा ने ट्रांसलेट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *