ग्वालियर: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में आज वायुसेना का मिग 21 ट्रेनर विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। ग्रुप कैप्टन और स्क्वाड्रन लीडर दोनों सुरक्षित निकाल लिए गए हैं। किसी अन्य के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दोनों पायलट उससे सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे। सूत्रों ने बताया कि विमान नियमित मिशन पर था और सुबह करीब 10 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि आईएएफ ने दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’ के आदेश दिए हैं। बता दें कि रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने जून 2019 में कहा था कि भारतीय वायु सेना ने 2016 के बाद से दुर्घटनाओं में 15 लड़ाकू जेट और हेलीकॉप्टर सहित 27 विमान खो दिए। पाकिस्तान के साथ हुए ‘डॉग फाइट’ दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुए कमांडर अभिनंदन वर्तमान के मिग-21 में को भी इस आंकड़ें में शामिल किया गया था। जो 27 फरवरी को पाकिस्तान वायु सेना के विमानों के साथ लड़ाई के दौरान क्षतिग्रस्त हो गया था।