यमुना कॉलोनी की जीर्ण-क्षीरण सड़को का निर्माण कार्य शुरूःसुमित्रा ध्यानी

देहरादून। यमुना कालोनी में सड़कों का लगभग 15-20 वर्ष की प्रतीक्षा के बाद यमुना कालोनी की जीर्ण -क्षीरण सडकों का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। यमुना कालोनी की पार्षद सुमित्रा ध्यानी ने कहा कि जन प्रतिनिधि प्रयास कर सकते हैं तथा जनता जनार्दन की आवाज़ उठा सकते हैं लेकिन कार्य करने के लिए जल विद्युत निगम के एमडी यस. एन. वर्मा जी जैसे प्रशासनिक निर्णय क्षमता व सकारात्मक सोच के अधिकारियों का होना बहुत ज़रूरी है। यमुना कालोनी में सड़क निर्माण का कार्य आरम्भ करने के लिए पार्षद सुमित्रा ध्यानी ने जल विद्युत निगम लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक एस०एन० वर्मा एवं सिविल विंग के अधिकारियों का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया। श्रीमती ध्यानी ने बताया कि उनकी श्री विनय मिश्रा जी अधीक्षण अभियंता से भी यमुना कालोनी में सीवर लाइन के सम्बन्ध में भी वारतालाप हो चुकी है जिस पर उन्होंने तीन-चार माह में कार्य आरम्भ करने का आश्वासन दिया है।
वही क्षेत्र की जनता पार्टी द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना कर रही है
प्रकाश नगर बिंदाल बस्ती क्षेत्रवासियों का कहना है कि वह लंबे समय से पानी की समस्या से जूझते हुए आ रहे थे, उन्होंने इस समस्या को पार्षद जी के संज्ञान में लाया और इसे जल्द से जल्द निवारण करने मांग करी पार्षद जी ने इस विकट समस्या का निवारण करते हुए उस क्षेत्र में हैंडपंप की सुलभ व्यवस्था कर दी
क्षेत्रवासी परिसीमन के बाद इस क्षेत्र को सुमित्रा ध्यानी जी के वार्ड में जुड़ने से स्वयं को भाग्यशाली बता रहे हैं l
वहीं पार्षद का कहना है कि वह क्षेत्र में कुछ प्रमुख एजेंटों पर कार्य कर रही हैं जिसमें से कुछ कार्य पूरे भी हो चुके हैं जिसमें यमुना कॉलोनी में सुरक्षा गार्डों की व्यवस्था, सरकारी खाद्यान्न व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाना, क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य करवाना, क्षेत्र में स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखना, क्षेत्र में सुलभ शौचालयों की उचित व्यवस्था, प्रत्येक जगहों में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था आदि प्रमुख कार्य उनकी सूची में शामिल है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *