Rahul Gandhi के अध्यक्ष पद छोड़ने से अधर में पार्टी का भविष्य

नई दिल्‍ली। वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी के अध्‍यक्ष पद को छोड़कर चले जाने से पार्टी का भविष्‍य अधर में पड़ गया है। कांग्रेस की जो हालत है उसमें वह अपना भविष्‍य तय नहीं कर सकती है। एक समाचार एजेंसी से बातचीत में वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि हमारी सबसे बड़ी समस्या यह है कि हमारे नेता (Rahul Gandhi) हमें छोड़ कर (पार्टी अध्यक्ष पद) चले गए हैं। खुर्शीद ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी का कांग्रेस अध्यक्ष पद छोड़ना हम सभी के लिए एक बड़ा झटका था। राहुल के इस्तीफे के बाद एक खालीपन पैदा हुआ है। यह संकट और विकराल तब दिखता है जब सोनिया गांधी उनके स्थान पर अस्थायी तौर पर कमान संभाल रही हैं। हमारे नेता लगातार पार्टी को छोड़ रहे हैं।  मौजूदा वक्‍त में पार्टी ऐसे स्तर पर पहुंच गई है कि यह अपना भविष्य तक नहीं तय कर सकती है। खुर्शीद ने यह भी कहा कि राहुल पर अब भी पार्टी की निष्ठा है। वैसे यह पहली बार है जब किसी वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता ने राहुल गांधी के इस्तीफे के लिए ‘पद छोड़ जाने’ जैसे शब्द का इस्तेमाल किया है। बता दें कि बीते लोकसभा चुनाव में 542 सीटों में से कांग्रेस केवल 52 सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाई थी, जबकि प्रधानमंत्री मोदी की अगुआई में भाजपा ने साल 2014 की 282 सीटों के मुकाबले 303 सीटों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *