वोडाफोन आइडिया ने देहरादून में लॉन्च किया टर्बोनेट 4 जी

देहरादून। भारत की जानी मानी मोबाइल नेटवर्क कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने आज देहरादून में टर्बोनेट 4 जी के लॉन्च की घोषणा की है। देहरादून में वोडाफोन और आइडिया नेटवर्क को सफलता पूर्वक एकीकृत किया गया है। इस अवसर पर, आशीष चंद्रा, सर्कल बिजनेस हेड, पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड, वोडाफोन आइडिया लिमिटेड, ने कहा, टर्बोनेट 4जी के साथ, वोडाफोन आइडिया के ग्राहक देहरादून में अब तेज डाउनलोड और अपलोड स्पीड, बेहतरीन कवरेज और कंटेन्ट का अनुभव अपने स्मार्टफोन पर उठा सकते हैं। मजबूत एकीकृत नेटवर्क और बेहतरीन डिजिटल कंटेन्ट से पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में हमारा नेतृत्व और मजबूत होगा।

टर्बोनेट 4 जी नेटवर्क के साथ वोडाफोन आइडिया का नेटवर्क 40 में से 16 जिलो में एकीकृत हो गया है। बाकी सभी जिलों में ये अगले कुछ महीनों मैं एकीकृत कर दिया जाएगा। इससे हमारा नेटवर्क अब और भी बड़ा, बेहतर और मजबूत होगा। पश्चिम उत्तर प्रदेश में वोडाफोन आइडिया लिमिटेड सबसे बड़ा दूरसंचार ऑपरेटर है। कंपनी 4जी, 3 जी और 2 जी सेवाओं के साथ 2.8 करोड़ से अधिक ग्राहकों को सेवा प्रदान करता है। टर्बोनेट 4जी सेवाओं को प्राप्त करने वाला देहरादून देश के पहले कुछ शहरों में से एक बन गया है। यह वोडाफोन आइडिया ग्राहकों के लिए आगरा, मुरादाबाद, मेरठ, रुद्रपुर, बरेली आदि में भी उपलब्ध है। वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफीसर विशांत वोरा के अनुसार, “कई शहरो में दो सशक्त, नेटवर्क के एक होने के साथ, वोडाफोन आइडिया साइट्स की व्यापक संख्या, भविष्य अनुकूल नयी तकनीकों की पेशकश और बेहतरीन स्पेक्ट्रेम आवंटन के दम पर अत्यधिक पावर्ड एवं सुपर चार्ज्ड“ 4 जी नेटवर्क बना रहे हैं। टर्बोनेट 4 जी नेटवर्क विस्तृदत कवरेज, अधिक क्षमता, टर्बो स्पीड, नई तकनीक और शानदार ग्राहक अनुभव प्रदान करने का वादा करता है। हमारा एकीकृत नेटवर्क-टर्बोनेट 4 जी के तहत भारत के सभी एकीकृत बाजारों में दोनों ब्रांडों के ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *