देहरादून। मानवअधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के प्रदेश कानूनी सलाहकार राजकुमार तिवारी ने पंडितवाड़ी में पूर्व पार्षद अंजू बिष्ट द्वारा भारतीय स्टेट बैंक ग्राहक सेवा क्रेंद्र के खोलने पर उनको बधाई दी। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को कृतार्थ करते हुए इस केंद्र उद्घाटन कैंट विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हरबंस कपूर और भारतीय स्टेट बैंक आईएमए के मुख्य प्रबंधक प्रदीप यादव द्वारा किया गया। इस मौके पर राजन विलियम्स ने जानकारी देते हुए बताया कि इस ग्राहक सेवा केंद्र के खुलने से यहां पर जो भी भारतीय स्टेट बैंक के खाताधारक हैं उनको अपना लेन देन करने में आसानी होगी। प्रदेश कानूनी सलाहकार राजकुमार तिवारी ने बताया कि भारत सरकार की नीतियों के तहत प्रत्येक खाताधारक को बैंक से जुड़ने के लिए प्रत्येक स्थानों पर ग्राहक सेवा केंद्र खोले जा रहे हैं जिससे खाताधारक बैंक से अधिक से अधिक जुड़ सकें और उसको आसानी से बैंक से जोड़ा जा सकें। ग्राहक सेवा केंद्र का उद्देश ग्रामीण इलाकों में वहां पर निवास करने वाले लोगों के लिए बनाया गया परंतु इसको देखते हुए उसके विकल्प के रूप में यह शायरियों इलाकों में भी कार्य करने लगा और लोगों से इसको अच्छा रिस्पांस मिला। इस मौके पर इंदिरा नगर की पार्षद मीरा, सुनील आदि ने अंजू बिष्ट को बधाई दी।