हरिद्वार शुक्रवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरिद्वार ग्रामीण सीट से अपना नामांकन किया। बता दें कि सीएम रावत ने किच्छा सीट से भी नामांकन किया हुआ है।
हरिद्वार ग्रामीण सीट से कांग्रेस के विधानसभा प्रत्याशी मुख्यमंत्री हरीश रावत गुरुवार देर रात पथरी क्षेत्र के गांव नसीरपुर कला पहुंचे। यहां वह टिकट के दावेदार इरशाद अली के घर गए। बताया गया कि टिकट ना मिलने पर नाराज इरशाद को मानाने के लिए सीएम यहां पहुंचे। शुक्रवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरिद्वार ग्रामीण सीट से नामांकन दाखिल किया। इससे पहले उन्होंने हरकी पैड़ी पर मां गंगा की पूजा-अर्चना की। नामांकन के बाद पत्रकारों से बातचीत में सीएम हरीश रावत ने दावा किया कि वह अगले पांच वर्षों तक उत्तराखंड को भष्टाचार मुक्त और रोजगार युक्त शासन देने जा रहे हैं। कहा कि ये देश का दुर्भाग्य है कि मुख्यमंत्रियों से भरी भाजपा को इस छोटे से राज्य में चुनाव जिताने को प्रधानमंत्री को सामने आना पड़ा है। बोले कि मैं प्रधानमंत्री का सम्मान करता हूँ, पर भाजपा को हरीश रावत का डर सता रहा है। दो जगह से चुनाव लड़ने पर भाजपा की इस प्रतिक्रिया कि हरीश रावत डर गए हैं और इस वजह से दो जगह से लड रहे हैं, पर कहा कि वे लोग मुगालते में हैं और आप उन्हें मुगालते में ही रहने दें। मेरा वादा है कि हम अगले पांच साल राज्य में विकासोन्मुखी सरकार देने जा रहे हैं।