-पदयात्रा का दूसरा दिन भी धस्माना के नाम
देहरादून। कैंट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकंात धस्माना ने अपनी पदयात्रा यात्रा के दूसरे दिन हजारों की संख्या में उमड़े समर्थकों के साथ गोगा पीर, सिद्ध बाबा का आर्शीवाद लेते हुए ढ़ोल नगाड़ो के साथ पदयात्रा का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री के सांस्कृतिक सलाहाकार रामकुमार वालिया ने उत्साह दिखाते हुए, क्षेत्रिय जनता से धस्माना के पक्ष में वोट करने की अपील की। साथ ही मीडिया बंधु धस्माना द्वारा बनाई गई जनहितों की विकास नीति को जनता तक पहंुचाने के लिए उनका साक्षात्कार करने पहुंचे। धस्माना ने मीडिया के समक्ष विचार रखते हुए कहा कि इस विधानसभा को एक जुजारू और कर्तव्यनिष्ठ विधायक की आवश्यकता है। जो हर समय हर परिस्तिथि में उनके साथ खड़ा हो सकें। उन्होंने कहा कि मैंने बिना विधायक रहते हुए भी क्षेत्रवासियों की सच्ची सेवा की है। जिसका नतीजा सभी देख सकते हैं। पदयात्रा में बच्चें, बूढ़े, अधेड़, महिलाए सभी जाति वर्ग के लोग सूर्यकांत धस्माना को अपार सहयोग और स्नेह प्रदान करते देखे जा सकते हैं, जिसके लिए मैं उनका जीवन भर अभारी रहूं तो वो भी कम ही होगा। पदयात्रा के दौरान कई बुजूर्ग महिलाओं ने धस्माना को पुष्पमाला पहनाकर उनका स्वागत करते हुए विजयश्री का आर्शीवाद दिया। पदयात्रा के दौरान कई दृश्य न भुलापाने जैसे थे। एक बुजूर्ग महिला के पास जैसे ही धस्माना पहुंचे वो बिलख कर रोते हुए अपने मृत पति की तस्वीर दिखाते हुए बोली कि उन्हें आपसे बहुत लगाव था। धस्माना ने भावुक होते हुए उन्हें पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया। इसके बाद धस्माना अंतिम सांस गिन रहे एक बुजूर्ग के घर उनका हाल पूछने पहुंचे। उन्हें पदयात्रा के दौरान चाहने वालों ने सौं से भी ज्यादा माला पहना डाली। उन्होंने उन पुष्प मालाओं को छोटे बच्चों के गले में पहनाकर अपनी भावपूर्ण ममता की झलक का प्रदर्शन करते हुए सबको अपना कायल कर दिया। पदयात्रा दोपहर बाद गोगापीर से शुभारंभ करते हुए, शास्त्रीनगर खाला, कांवली सहित कई स्थानों से होते हुए इंजनियरिंग एंक्लेव में जाकर संपन्न हुई। या़त्रा में राजपाल सिंह पुण्डिर, संग्राम सिंह पुण्डिर, अमन सिंह पुण्डिर, राजेश सिंह पुण्डिर, मेहमूदन, मुज्जमिल, विश्वनाथ ठाकुर, मायादेवी, उषा टोलिया, विमलेश सहित हजारों की संख्या में सूर्यकांत धस्माना के चाहने वाले शामिल रहे।