रितु नंदा की अस्थियां गंगा में विसर्जित, नंदा परिवार संग अभिषेक बच्चन भी पहुंचे थे हरिद्वार

हरिद्वार। अमिताभ बच्चन की समधन रितु नंदा की अस्थियां हरिद्वार में विधि विधान के साथ गंगा में प्रवाहित की गईं। बेटे निखिल और पौत्र अगस्त्या ने नम आंखों के साथ अस्थि विसर्जन किया। बता दें रितु नंदा कैंसर से जूझ रही थीं और 14 जनवरी की सुबह उनका निधन हुआ था। बॉलीवुड के शौमैन स्व. राजकपूर की बेटी रितु नंदा की अस्थियां लेकर नंदा परिवार और अभिनेता अभिषेक बच्चन दोपहर हरिद्वार पहुंचे। चौधरी चरण सिंह वीआइपी घाट पर नंदा परिवार के तीर्थ पुरोहित महेंद्र कुमार गौतम (पंडित केशवदास, रतनचंद चौबारे वाले) ने अस्थियां गंगा में प्रवाहित करवाईं। अस्थि विसर्जन रितु के बेटे निखिल नंदा और पौत्र अगस्तया ने पूरे विधि विधान के साथ कीं। इस दौरान खराब मौसम और बारिश ने कई बार खलल डाला। इसके बाद नंदा परिवार ने अपने खानदानी तीर्थ पुरोहित महेंद्र कुमार गौतम की बही में अपनी वंशावली भी दर्ज करवाई और फिर वापस लौट गए। इस दौरान उनकी पौत्री नव्या नवेली, राजीव कपूर, संजय सखूजा, कुणाल श्रीवास्तव और संजय पासी समेत कई अन्य रिश्तेदार भी थे। बता दें कि रितु नंदा(71 वर्ष) का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। दिवंगत रितु नंदा अभिषेक बच्चन की बहन श्वेता बच्चन की सास हैं। अभिनेता अभिषेक बच्चन के हरिद्वार आने की जानकारी होने पर उन्हें देखने के लिए वीआइपी घाट के आसपास भारी भीड़ जुटी रही, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी और पुख्ता इंतजाम के चलते कोई भी वीआइपी घाट में प्रवेश नहीं कर पाया। पूरे समय नंदा परिवार स्थानीय पुलिस के अलावा बाउंसर के सुरक्षा के घेरे में रहा और उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी, किसी से कोई बातचीत नहीं की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *