देहरादून। राज्यपाल डॉ. कृष्ण कांत पाल ने गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के राजपथ पर अपनी अनुशासनात्मक परेड का प्रदर्शन करने वाले होनहार एनसीसी कैडेट्स को राजभवन आमंत्रित कर सभी कैडेट्स से मुलाकात की व उनका उत्साहवर्धन किया। राज्यपाल ने परेड में पुरस्कार पाने वाली तीन महिला एनसीसी कैडेट्स को भी सम्मानित किया।
इन कैडेट्स के उत्साह, अनुशासन और आत्मविश्वास की राज्यपाल ने सराहना की। राज्यपाल ने कहा कि राष्ट्रीय शिविर में रहना तथा गणतंत्र दिवस जैसे अवसरों पर परेड में प्रतिभागिता तभी सुनिश्चित है जब कोई कैडेट्स पूर्ण समर्पण से प्रशिक्षण प्राप्त करता है। मुझे प्रसन्नता है कि सौ से अधिक छात्र अनुशासनात्मक प्रशिक्षण हाासिल कर परेड में शामिल हुए। राज्यपाल ने कहा कि इस तरह के अवसरों में प्रतिभागिता से व्यक्तित्व में प्रभाव व आत्मविश्वास का समावेश होता है। वहीं एनसीसी कैडेट्स किसी भी तरह की करियर प्रतियोगिता में अतिरिक्त अंक भी प्राप्त करते हैं। राजपथ परेड में रक्षामंत्री पदक विजेता पूजा मेहरा, राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री की बेस्ट पायलट हिना दानू तथा घुड़सवारी में पदक विजेता किरन को राज्यपाल ने मेडल पहना कर सम्मानित किया। इस दौरान राज्यपाल ने कैडेट्स के साथ अपनेे विद्यार्थी जीवन के उन दिनों की यादों को साझा किया जब वे भी एन.सी.सी.कैडेट थे। राज्यपाल ने कैडेट्स को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कैडेट्स ने देश प्रेम व राज्य की विशेषताओं को दर्शाने वाला मनमोहक एनसीसी गीत प्रस्तुत कर सभी को आकर्षित किया। एन.सी.सी उत्तराखण्ड के ए.डी.जी मेजर जनरल सी.मणि, परेड कन्टीजेंट कर्नल डी.एस.शेखावत सहित एन.सी.सी निदेशालय के कई अधिकारी कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव डॉ0 भूपिन्दर कौर औलख, ए.डी.सी (पुलिस) योगेन्द्र सिंह रावत मौजूद रहे।