कोरोना वायरस की वजह से अप्रैल में देश में आपातकाल की घोषणा हो सकती है, सोशल मीडिया पर वायरल एक मैसेज में यह दावा किया जा रहा है। सोमवार को सेना ने एक बयान जारी करके कहा कि यह मैसेज पूरी तरह फर्जी है।
सोशल मीडिया पर वायरल मेसेज में कहा गया है, ‘अप्रैल मध्य में देश में आपातकाल लागू होगा और भारतीय सेना को तैनात किया जाएगा। पूर्व सैनिक, एनसीसी और एनएसएस के लोग प्रशासन की मदद करेंगे।’ सोमवार को सेना ने इस मैसेज का जिक्र करते हुए कहा, ‘आपातकाल की घोषणा को लेकर सोशल मीडिया पर फर्जी और द्वेषपूर्ण मैसेज सर्कुलेट हो रहा है। यह पूरी तरह फर्जी है।’