BLA ने जारी किया पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज पर हमले का वीडियो

कराची (Karachi) में पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (Pakistan Stock Exchange) पर हुए ग्रेनेड अटैक (Grenade Attack) के एक दिन बाद बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने हमले का वीडियो जारी किया है. इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए थे.

हमले की जिम्मेदारी लेने वाले बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी जो वीडियो जारी किया है, स्टॉक एक्सचेंज की बिल्डिंग की CCTV फुटेज है. इसमें दिख रहा है कि किस तरह हथियारबंद लोग पहले बिल्डिंग के पास आते हैं.

इसके बाद उनमें से एक हमलावर हाथ बंदूक लिए गेट के पास जाता है और ग्रेनेड फेंक देता है. उसके कुछ देर बाद वही शख्स गोलियां चलाता हुआ बिल्डिंग में घुस जाता है.

चारों आतंकी ढेर

कराची पुलिस चीफ गुलाम नबी मेमन ने बताया है कि चारों आतंकी मारे गए हैं. ये आतंकी सिल्वर रंग की कोरोला गाड़ी से आए थे. आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू करने से पहले ग्रेनेड फेंका था. इसके बाद वो बिल्डिंग में दाखिल हुए. जवाबी कार्रवाई में चारों आतंकी मारे गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *